Hindi Newsबिहार न्यूज़Blackout mock drill soon in entire Bihar administration will correct previous mistakes

पूरे बिहार में जल्द ब्लैक आउट मॉक ड्रिल होगी, पहले की गलतियां सुधारेगा प्रशासन

भारत-पाक तनाव के बीच पूरे बिहार में मॉक ड्रिल का आयोजन जल्द ही किया जाएगा। शहरों से लेकर गांवों में लोगों को आपात स्थिति से निपटने के लिए जागरुक किया जाएगा।

Jayesh Jetawat हिन्दुस्तान ब्यूरो, पटनाSat, 10 May 2025 05:47 AM
share Share
Follow Us on
पूरे बिहार में जल्द ब्लैक आउट मॉक ड्रिल होगी, पहले की गलतियां सुधारेगा प्रशासन

भारत और पाकिस्तान में गहराते तनाव के बीच पूरे बिहार में जल्द ही नागरिक सुरक्षा मॉक ड्रिल की जाएगी। जिलों से लेकर अनुमंडल और गांवों के स्तर पर लोगों को जागरुक किया जाएगा। आने वाले दिनों में पूरे राज्य में ब्लैक आउट किया जाएगा। साथ ही पूर्व में हुई मॉक ड्रिल के दौरान की गई गलतियों को प्रशासन द्वारा सुधारा जाएगा। मॉक ड्रिल में आपात स्थिति निपटने के लिए नागरिक सुरक्षा के वॉलंटियर को भी लगाया जाएगा। बता दें कि बीते बुधवार को पटना, पूर्णिया, बेगूसराय समेत 7 शहरों में मॉक ड्रिल की गई थी।

विकास आयुक्त एवं आपदा प्रबंधन विभाग के अपर मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। उन्होंने विभागीय सभागार में आपात स्थिति से निपटने की तैयारियों की समीक्षा की। इसमें नागरिक सुरक्षा निदेशालय के महानिदेशक परेश सक्सेना, एनसीसी, एनएसएस, स्काउट गाइड के अधिकारी भी शामिल हुए। बैठक के बाद उन्होंने कहा कि मॉक ड्रिल सफल रही।

ये भी पढ़ें:देश पहले, शादी बाद में; बिहार में मॉक ड्रिल के लिए दूल्हे ने रोक दी बारात

प्रत्यय अमृत ने कहा कि अब इसे पूरे राज्य में कराने की योजना है। लोगों को बताया जाएगा कि आपात स्थिति में क्या करना चाहिए, क्या सावधानी बरतनी चाहिए। पिछली मॉक ड्रिल के दौरान हुई गलतियों में सुधार किया जाएगा।

बुधवार को पटना, पूर्णिया, किशनगंज, बेगूसराय, अररिया, कटिहार और बरौनी में मॉक ड्रिल की गई थी। इस दौरान ब्लैकआउट के बावजूद कुछ लोगों ने अपने घरों की लाइट जला रखी थी। सड़कों पर भी लोग वाहनों की लाइट जलाते हुए नजर आए थे। साथ ही लोग सड़कों पर उतरकर नारेबाजी कर रहे थे और अपने मोबाइल फोन से वीडियो रिकॉर्ड कर रहे थे।

अगला लेखऐप पर पढ़ें