Hindi Newsबिहार न्यूज़Nitish Kumar active on beating Bihari youths in West Bengal instructions Chief Secretary and DGP

पश्चिम बंगाल में बिहारी युवकों की पिटाई पर ऐक्टिव हुए नीतीश, मुख्य सचिव और डीजीपी को दिए निर्देश

पश्चिम बंगाल में बिहारियों से मारपीट के मामले में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मुख्य सचिव और डीजीपी को तुरंत ऐक्शन मोड में आने को कहा है। इसके बाद दोनों अधिकारियों ने बंगाल में अपने समकक्षों से बात करके मामले की जानकारी ली।

Jayesh Jetawat हिन्दुस्तान, पटनाThu, 26 Sep 2024 09:22 PM
share Share

पश्चिम बंगाल के सिलीगुड़ी में बिहारी युवकों की पिटाई का मामला सामने आने के बाद बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ऐक्टिव हो गए। उन्होंने गुरुवार को तत्काल मुख्य सचिव अमृत लाल मीणा और डीजीपी आलोक राज को इस मामले में तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए। उन्होंने दोनों वरीय अधिकारियों को पश्चिम बंगाल में अपने समकक्ष से बात करके पूरी जानकारी लेने का निर्देश दिया। इसके बाद मुख्य सचिव और डीजीपी ने पश्चिम बंगाल के अपने-अपने समकक्षों से बात की। बता दें कि बिहार पुलिस मुख्यालय से संपर्क होने के बाद बंगाल की पुलिस भी ऐक्टिव हो गई और बिहारी युवकों की पिटाई करने के आरोपी राजीव भट्टाचार्य को हिरासत में ले लिया गया।

दरअसल, इस घटना एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिससे बिहार में सियासी घमासान छिड़ गया है। पक्ष से लेकर विपक्ष के नेताओं ने इस घटना की निंदा की। इस वीडियो में आरोपी राजीव भट्टाचार्य सिलीगुड़ी में प्रतियोगी परीक्षा देने गए युवकों से बदसलूकी करते हुए नजर आ रहा है। सिलीगुड़ी पुलिस उसे हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। पूछताछ के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

ये भी पढ़ें:बंगाल में बिहारियों को पीटने वाला पकड़ा गया, कहा था- परीक्षा देने यहां क्यों आया

चिराग, गिरिराज ने ममता सरकार पर हमला बोला, लालू ने भी लगाया फोन

बिहारी युवकों से मारपीट का वीडियो वायरल होने के बाद केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह एवं चिराग पासवान ने इस घटना की निंदा करते हुए पश्चिम बंगाल की ममता सरकार पर जमकर हमला बोला। गिरिराज ने कहा कि बंगाल में एक तरफ रोहिंग्या मुसलमानों का स्वागत किया जा रहा है, जबकि दूसरी ओर बिहार से परीक्षा देने आ रहे युवकों को पीटा जा रहा है। केंद्रीय मंत्री सह लोजपा रामविलास के अध्यक्ष चिराग पासवान ने कहा कि पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने एक बार फिर बिहारियों का अपमान किया है। उनके राज्य में अब परीक्षा देना भी गुनाह हो गया है। विपक्षी पार्टी आरजेडी के अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव ने भी इस घटना पर दुख जताते हुए ममता बनर्जी से फोन पर बात की और दोषी के खिलाफ कार्रवाई का आग्रह किया।

ये भी पढ़ें:बंगाल में बिहारियों की पिटाई से उबाल, लालू ने ममता को लगाया फोन, गिरिराज भड़के

सिलीगुड़ी पुलिस द्वारा हिरासत में लिए गया आरोपी राजीव भट्टाचार्य बांग्ला पक्खो नाम के एक कट्टरवादी संगठन का सदस्य बताया जा रहा है। वायरल वीडियो में वह बिहार से परीक्षा देने आए दो युवकों के कमरे में घुसकर उनसे मारपीट करते हुए नजर आ रहा है। आरोपी ने उनसे यह भी कहा कि वे बिहार से बंगाल में परीक्षा देने क्यों आए हैं। उसने उनपर फर्जी सर्टिफिकेट के आधार पर बंगाल में परीक्षा देकर स्थानीय लोगों की नौकरियां हड़पने का आरोप भी लगाया।

अगला लेखऐप पर पढ़ें