Hindi Newsबिहार न्यूज़Biharis beaten in West Bengal political uproar Lalu Yadav called Mamata Banerjee Giriraj Singh angry

बंगाल में बिहारियों की पिटाई से सियासी उबाल, लालू यादव ने ममता को लगाया फोन, गिरिराज सिंह भड़के

पश्चिम बंगाल में बिहार के युवकों की पिटाई का वीडियो वायरल होने के बाद आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने ममता बनर्जी को फोन कर कार्रवाई की मांग की। वहीं गिरिराज सिंह ने ममता सरकार पर हमला बोला है।

Jayesh Jetawat लाइव हिन्दुस्तान, पटनाThu, 26 Sep 2024 04:51 PM
share Share

बिहारियों के साथ पश्चिम बंगाल में हुई मारपीट की घटना सामने आने के बाद सियासत गर्मा गई है। राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के अध्यक्ष लालू प्रसाद और बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से गुरुवार को फोन पर बात की। उन्होंने दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है। वहीं, केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने भी इस मामले पर ममता सरकार को घेरा है। उन्होंने कहा कि क्या पश्चिम बंगाल सरकार ने केवल बलात्कारियों को बचाने का ठेका ले रखा है?

आरजेडी के प्रदेश प्रवक्ता शक्ति सिंह यादव ने मीडिया से बातचीत में कहा कि उनकी पार्टी बिहारियों के साथ किसी भी राज्य में होने वाले अत्याचार के खिलाफ मुखर होकर आवाज उठाती रहती है। चाहे वो गुजरात हो, या मणिपुर हो या बंगाल हो। ममता बनर्जी ने लालू और तेजस्वी को आश्वासन दिया है कि बिहारियों के साथ मारपीट के मामले पर दोषी को चिह्नित कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

ये भी पढ़ें:बंगाल के मजदूर छीन रहे हैं स्थानीय मजदूरों का रोजगार

वहीं, इस मामले पर केंद्रीय मंत्री और बीजेपी के फायरब्रांड नेता गिरिराज सिंह ने ममता सरकार को घेरा है। उन्होंने सोशल मीडिया पर मारपीट का वीडियो पोस्ट कर लिखा, “बंगाल में रोहिंग्या मुसलमान के लिए रेड कारपेट और परीक्षा देने गए बिहार के बच्चे के साथ मारपीट, क्या ये बच्चे हिंदुस्तान के अंग नहीं हैं।”

 

क्या है मामला

रिपोर्ट्स के मुताबिक यह वीडियो पश्चिम बंगाल के सिलीगुड़ी का बताया जा रहा है। यहां परीक्षा देने बिहार से पहुंचे युवकों से एक स्थानीय शख्स मारपीट करते हुए नजर आ रहा है। उसका आरोप है कि बिहार से लोग फर्जी सर्टिफिकेट बनाकर एसएससी की परीक्षा देने आते हैं और फिर बंगाल के युवाओं की नौकरियां छीन लेते हैं। पिटाई करने वाला शख्स बंगाल के किसी संगठन का बताया जा रहा है। हालांकि, इसक वीडियो की पुष्टि लाइव हिन्दुस्तान नहीं करता है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें