Hindi Newsबिहार न्यूज़Nia raid in bihar sitamarhi searching for a terrorist

बिहार में यहां सुबह 4 बजे आई NIA की टीम, अब्दुल अलीम से सवाल-जवाब; मोबाइल जब्त

अब्दुल अलीम के बारे में बताया जा रहा है कि वो बाजपट्टी गोटी में चिकन काउंटर चलाता है। वो काफी लंबे अरसे से इस पेशे से जुड़ा हुआ है। कहा जा रहा है कि देश विरोधी गतिविधियों के संबंध में जांच के लिए एनआईए की टीम सुबह 4 बजे सीतामढ़ी पहुंची थी।

Nishant Nandan लाइव हिन्दुस्तान, सीतामढ़ीThu, 12 Dec 2024 12:12 PM
share Share
Follow Us on

बिहार के सीतामढ़ी जिले में एनआईए (राष्ट्रीय जांच एजेंसी) का ऐक्शन देखने को मिला है। गुरुवार की सुबह मिली प्रारंभिक जानकारी के अनुसार एनआईए को आतंकी संगठन के सदस्य की तलाश है। कुछ मीडिया रिपोर्ट में कहा जा रहा है कि NIA की कार्रवाई के दौरान मोबाइल फोन भी जब्त किया गया है। बताया जा रहा है कि सीतामढ़ी के बाजपट्टी गोट में NIA की टीम ने यह कार्रवाई की है।

मीडिया रिपोर्ट में यह भी बताया जा रहा है कि यहां अब्दुल अलीम नाम के एक शख्स से जांच टीम ने पूछताछ भी की है। टीम ने फोरेंसिक जांच के लिए अब्दुल अलीम का मोबाइल फोन भी जब्त किया है। करीब तीन घंटे तक एनआईए की पूछताछ चली है। मीडिया से बातचीत करते हुए पुपरी के डीएसपी अतनु दत्ता ने कहा है कि जांच चल रही है। बिना जांच के कुछ कहना संभव नहीं है। कुछ बिंदुओं की जांच की जा रही थी। जांच के दौरान कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है।

अब्दुल अलीम के बारे में बताया जा रहा है कि वो बाजपट्टी गोटी में चिकन काउंटर चलाता है। वो काफी लंबे अरसे से इस पेशे से जुड़ा हुआ है। कहा जा रहा है कि देश विरोधी गतिविधियों के संबंध में जांच के लिए एनआईए की टीम सुबह 4 बजे सीतामढ़ी पहुंची थी। एनआईए ने अलीम के घर जाकर उससे पूछताछ की है। टीम ने उसके मोबाइल को जब्त कर लिया है। इसके साथ ही स्थानीय थाने को अलीम की गतिविधियों पर नजर रखने का भी निर्देश दिया गया है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें