Hindi Newsबिहार न्यूज़woman beaten to death in bihar after dispute over drain in sasaram

नाले को लेकर हुआ विवाद, महिला को पीट-पीट कर मार डाला; बिहार के इस जिले में बड़ा कांड

पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सासाराम भेज दिया है। घटना बुधवार की देर शाम की बताई जाती है। महिला की पीट-पीट कर हत्या किए जाने के बाद से इलाके में लोग दहशत में हैं। फिलहाल पुलिस इस मामले की जांच-पड़ताल में जुटी हुई है।

Nishant Nandan हिन्दुस्तान टीम, सासारामThu, 2 Jan 2025 08:47 AM
share Share
Follow Us on

बिहार में अपराधियों ने बड़ी वारदात को अंजाम दिया है। यहां एक महिला की पीट-पीट कर हत्या कर दी गई है। मामला सासाराम जिले का है। जिले क आकोढीगोला थाना क्षेत्र के जतन बीघा गांव में नाली विवाद को लेकर पड़ोसियों ने लाठी डंडे से पीटकर एक महिला की हत्या कर दी। मृतिका कमलेश सिंह की पत्नी संध्या देवी बधाई जाती है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सासाराम भेज दिया है। घटना बुधवार की देर शाम की बताई जाती है। महिला की पीट-पीट कर हत्या किए जाने के बाद से इलाके में लोग दहशत में हैं। फिलहाल पुलिस इस मामले की जांच-पड़ताल में जुटी हुई है। इस मामले में हत्या कि प्राथमिकी दर्ज करते हुए अब तक पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें