नाले को लेकर हुआ विवाद, महिला को पीट-पीट कर मार डाला; बिहार के इस जिले में बड़ा कांड
पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सासाराम भेज दिया है। घटना बुधवार की देर शाम की बताई जाती है। महिला की पीट-पीट कर हत्या किए जाने के बाद से इलाके में लोग दहशत में हैं। फिलहाल पुलिस इस मामले की जांच-पड़ताल में जुटी हुई है।
Nishant Nandan हिन्दुस्तान टीम, सासारामThu, 2 Jan 2025 08:47 AM
बिहार में अपराधियों ने बड़ी वारदात को अंजाम दिया है। यहां एक महिला की पीट-पीट कर हत्या कर दी गई है। मामला सासाराम जिले का है। जिले क आकोढीगोला थाना क्षेत्र के जतन बीघा गांव में नाली विवाद को लेकर पड़ोसियों ने लाठी डंडे से पीटकर एक महिला की हत्या कर दी। मृतिका कमलेश सिंह की पत्नी संध्या देवी बधाई जाती है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सासाराम भेज दिया है। घटना बुधवार की देर शाम की बताई जाती है। महिला की पीट-पीट कर हत्या किए जाने के बाद से इलाके में लोग दहशत में हैं। फिलहाल पुलिस इस मामले की जांच-पड़ताल में जुटी हुई है। इस मामले में हत्या कि प्राथमिकी दर्ज करते हुए अब तक पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया है।
इलेक्शन रिजल्ट 2024 , झारखंड इलेक्शन रिजल्ट और बिहार उपचुनाव रिजल्ट से जुड़ी ताजा खबरें हिंदी में | लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज , बिजनेस न्यूज , क्रिकेट न्यूज , धर्म ज्योतिष , एजुकेशन न्यूज़ , राशिफल और पंचांग पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।