बिहार झारखंड के बीच 1064 करोड़ से नई फोरलेन, देवघर जाना होगा आसान, कहां से कहां तक बनेगी?
केंद्र सरकार ने करीब 1064 करोड़ से भागलपुर के एकचारी से गोड्डा के महगामा तक 40 किलोमीटर सड़क (एनएच 133) को फोरलेन बनाने का जिम्मा एनएचएआई को दिया है। एनएचएआई ने भू-अर्जन की प्रक्रिया शुरू कर दिया है।
भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) ने भागलपुर में बिहार से झारखंड के लिए नई फोरलेन सड़क निर्माण की कवायद तेज कर दी है। केंद्र सरकार ने करीब 1064 करोड़ से भागलपुर के एकचारी से गोड्डा के महगामा तक 40 किलोमीटर सड़क (एनएच 133) को फोरलेन बनाने का जिम्मा एनएचएआई को दिया है। एनएचएआई ने भू-अर्जन की प्रक्रिया के लिए एलाइनमेंट (संरेखन) के तहत चिह्नित जमीन का खतियान निकालने के लिए अभिलेखागार में आवेदन दिया है। खतियानी कागज मिलने के बाद नक्शा सहित भूमि अधिग्रहण के लिए सक्षम प्राधिकारी (काला) भू-अर्जन पदाधिकारी को अधिसूचना के आलोक में रिपोर्ट दी जाएगी। ताकि चिह्नित जमीन के रैयतों को मुआवजा दिया जा सके।
इधर, एनएचएआई ने विद्युत कार्यपालक अभियंता को पत्र लिखकर एलाइनमेंट में मौजूद बिजली के खंभे और तार हटाने और शिफ्टिंग के लिए संभावित खर्च का ब्योरा मांगा है। यूटिलिटी शिफ्टिंग के लिए विद्युत अभियंता से मांगी मुआवजे की रिपोर्ट भी मांगी गई है। ताकि एनएचएआई बिजली विभाग को मुआवजे की राशि का भुगतान कराते हुए साइट क्लियर करा सके। इसको लेकर साहिबगंज पीआईयू के प्रोजेक्ट डायरेक्टर सह डीजीएम (तकनीकी) शरद कुमार सिंह ने डीएम को भी इसकी जानकारी दी है। भागलपुर के रास्ते बॉर्डर स्थित झारखंड जाने के लिए यह दूसरी फोरलेन सड़क होगी। पहली फोरलेन सड़क निर्माणाधीन मुंगेर-मिर्जाचौकी पथ है।
यह कहलगांव-पीरपैंती के रास्ते जाती है। दूसरी फोरलेन सड़क कहलगांव के एकचारी-सन्हौला के रास्ते महगामा से मिलेगी। परियोजना निदेशक ने बताया कि एलाइनमेंट के मुताबिक 34 मौजे चिह्नित कर 3-स्मॉल ए का प्रकाशन एक दिसंबर 2023 को किया गया था। प्लॉट का सर्वे हो गया है। अब रैयतों की पहचान के लिए खतियान निकालने की कार्रवाई जल्द रिपोर्ट (3 कैपिटल ए) भू-अर्जन विभाग को सौंपी जाएगी।
क्या कहते हैं अधिकारी?
बीते 24 जनवरी को एलाइनमेंट का ज्वाइंट साइट वेरिफिकेशन किया गया था। यूटिलिटी शिफ्टिंग के लिए विद्युत कार्यपालक अभियंता को पत्र दिया गया है। - शरद कुमार सिंह, पीडी।
फोरलेन के बनने से दो घंटे में पहुंचेंगे भागलपुर से देवघर
बता दें कि महगामा-हंसडीहा एनएच 133 हंसडीहा से चौपामोड़ (देवघर) के बीच मिलेगी। इस फोरलेन से एकचारी, महगामा व हंसडीहा होते हुए ग्रीन फील्ड से गुजरते हुए लोग दो घंटे में बाबा वैद्यनाथ के दर्शन कर सकेंगे। एकचारी-महगामा के बीच एनएच पर 17 पुल, 106 कल्वर्ट, सात व्हीकल अंडरपास, 8 छोटा व्हीकल अंडरपास और दो जगहों पर जंक्शन का निर्माण होगा। आबादी बहुल इलाकों में अंडरपास बनाया जाएगा।