Hindi Newsबिहार न्यूज़Bihar will get relief from floods Rs 11 thousand crore approved know Modi government plan

नेपाल की मदद से बिहार को बाढ़ से मिलेगी मुक्ति, 11 हजार करोड़ का प्रोजेक्ट; मोदी सरकार का प्लान समझिए

पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि इस वर्ष के बजट में हमने बिहार की बाढ़ की समस्या से निपटने के लिए एक विस्तृत योजना घोषित की है। मुझे विश्वास है कि नेपाल के साथ मिलकर हम इस समस्या को हल कर पायेंगे।

Sudhir Kumar लाइव हिन्दुस्तान, दरभंगाThu, 14 Nov 2024 09:33 AM
share Share

दरभंगा के शोभन में आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि कोसी और मिथिला को बाढ़ से जो परेशानी होती है उसको दूर करने के लिए भी हम ईमानदारी से काम कर रहे हैं। इस वर्ष के बजट में हमने बिहार की बाढ़ की समस्या से निपटने के लिए एक विस्तृत योजना घोषित की है। मुझे विश्वास है नेपाल के साथ मिलकर हम इस समस्या को हल कर पायेंगे। इससे जुड़े 11 हजार करोड़ से अधिक की परियोजना पर हमारी सरकार काम कर रही है। प्रधानमंत्री ने कहा कि केन्द्र में मेरी सरकार और बिहार में नीतीश कुमार की सरकार मिलकर बिहार के हर सपने को पूरा करने के लिए काम कर रही है। हमारी विकास और जन कल्याण योजनाओं का ज्यादा से ज्यादा लाभ बिहार के लोगों को मिले, यही हमारा प्रयास है।

बिहार विरासत का बड़ा केंद्र पीएम ने कहा कि बिहार विरासत का बड़ा केंद्र है और इसे सहेजना सबकी जिम्मेदारी है। सरकार विकास भी और विरासत भी की नीति पर काम कर रही है। नालंदा विवि पुराना गौरव पाने को आगे बढ़ रहा है। हमने पाली को शास्त्रीय भाषा का दर्जा दिया है। इस भाषा में भगवान बुद्ध के संदेश व बिहार के प्राचीन गौरव का वर्णन है। एनडीए सरकार ने ही मैथिली को आठवीं अनुसूची में शामिल किया था। झारखंड में भी मैथिली को द्वितीय राजभाषा का दर्जा प्रदान किया गया है।

ये भी पढ़ें:मोदी ने दरभंगा से झारखंड को साधा, PM ने वोटरों से की अधिक से अधिक मतदान की अपील

जनक-सीता से लेकर शारदा सिन्हा तक को नमन किया

संबोधन की शुरुआत मैथिली में करते हुए प्रधानमंत्री ने राजा जनक, माता सीता, विद्यापति, कर्पूरी ठाकुर, दरभंगा महाराज कामेश्वर सिंह व शारदा सिन्हा को याद किया। करीब 29 मिनट के संबोधन का केंद्र गरीब व मध्य वर्ग रहा। कहा मिथिला की बेटी शारदा सिन्हा ने भोजपुरी व मैथिली की अतुलनीय सेवा की। उन्होंने महापर्व छठ की महिमा को जिस तरह पूरी दुनिया में पहुंचाया है, वह अद्भुत है।

ये भी पढ़ें:दरभंगा एम्स बनने से मिथिला का विकास होगा, बिहार में बढ़ेंगे रोजगार के अवसर: पीएम

मंत्री हरि सहनी ने जताया आभार

बिहार सरकार के मंत्री हरि सहनी ने एम्स के लोगो में मछली का चित्र लगाने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का आभार जताया। वहीं, भाजपा के प्रदेश महामंत्री सह बीस सूत्री उपाध्यक्ष सह कार्यक्रम प्रभारी ने आभार व्यक्त करते हुए कहा कि आपार भीड़ ने कार्यक्रम में पहुंचकर नरेंद्र मोदी के कार्यों पर मुहर लगायी है। जिला भाजपा के मीडिया प्रभारी अमलेश कुमार ने भी पीएम का आभार जताया।

पूर्व कुलपति ने कराया भूमि पूजन

एम्स के शिलान्यास कार्यक्रम से पूर्व सभा स्थल पर ही भूमि पूजन किया गया। कामेश्वर सिंह दरभंगा संस्कृत विवि के पूर्व कुलपति व विश्वविद्यालय पंचांग के संपादक पं. रामचंद्र झा ने भूमि पूजन कराया। पूजा में सांसद डॉ. गोपाल जी ठाकुर, स्वास्थ्य मंत्री मंगल पाण्डेय, भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल व नगर विधायक संजय सरावगी भी थे।

अशोक पेपर मिल शुरू करने की मांग

पीएम मोदी की जनसभा में एक बार फिर से जिले के हायाघाट प्रखंड स्थित अशोक पेपर मिल का मुद्दा उठा। हायाघाट के भाजपा विधायक डॉ. रामचंद्र प्रसाद ने पीएम मोदी से मांग करते हुए कहा कि या तो इस मिल को फिर से चालू करें, अथवा यहां किसी नए उद्योग की स्थापना कराएं। बता दें कि अशोक पेपर मिल को शुरू करने की मांग पहले भी कई बार उठायी जा चुकी है।

पूर्ववर्ती छात्रसंघ ने दिया साधुवाद

दरभंगा मेडिकल कॉलेज पूर्ववर्ती छात्र एसोसिएशन ने शोभन के बलिया मौजे में दरभंगा एम्स के शिलान्यास को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को साधुवाद दिया है। एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ. भरत प्रसाद ने बुधवार को कहा कि वह शिलान्यास होने से भव्य एंस का निर्माण हो सकेगा। वहीं डीएमसीएच की गरिमा भी बरकरार रह सकेगी। डॉ. प्रसाद ने डीएमसीएच को विकसित करने की सीएम के प्रयासों की भी सराहना की है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें