बागमती नदी पर नया पुल, पुनौरा धाम के लिए 120 करोड़ की मंजूरी; नीतीश कैबिनेट के अहम फैसले
नीतीश कैबिनेट ने गुरुवार को बागमती नदी पर नए पुल के निर्माण और पुनौरा धाम के विकास के लिए 120 करोड़ रुपये की मंजूरी समेत कई अहम फैसले लिए।
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में गुरुवार को आयोजित की गई राज्य कैबिनेट की बैठक में कई महत्वपूर्ण फैसले लिए गए। इसके तहत मुजफ्फरपुर जिले में बागमती नदी पर नए पुल का निर्माण किया जाएगा। सीतामढ़ी जिले में स्थित मां जानकी की जन्मस्थली पुनौरा धाम के विकास के लिए 120 करोड़ रुपये की मंजूरी दी गई है। नीतीश कैबिनेट ने पटना मेट्रो प्रोजेक्ट के लिए 115 करोड़ रुपये की राशि और स्वीकृत की। वहीं, वित्त रहित शिक्षा के लिए 250 करोड़ रुपये मंजूर किए गए हैं। इसके अलावा राज्य कर्मचारियों और पेंशन भोगियों के महंगाई भत्ते (डीए) में भी बढ़ोतरी की गई है।
नीतीश कैबिनेट ने सीतामढ़ी जिले के पुनौरा धाम जानकी मंदिर में पर्यटक सुविधाओं और बुनियादी ढांचे को विकसित करने के लिए 50.50 एकड़ भूमि को अधिग्रहित करने के लिए 120.58 करोड़ रुपये के बजट को स्वीकृति दी। लोकसभा चुनाव के दौरान पुनौरा धाम का विकास एनडीए के प्रमुख चुनावी मुद्दों में से एक था। कैबिनेट की ओर से मुख्यमंत्री गृहस्थल कार्य योजना को भी मंजूरी दी गई है। इसके तहत प्रत्येक भूमिहीन परिवार को
कैबिनेट ने 'मुख्यमंत्री गृहस्थल कार्य योजना' नामक एक नई योजना को भी मंजूरी दी, जिसके तहत राजस्व और भूमि सुधार विभाग प्रत्येक भूमिहीन परिवार को जमीन खरीद ने के लिए 1 लाख रुपये तक की सहायता प्रदान की जाएगी।
मुजफ्फरपुर जिले में बिहार राज्य राजमार्ग परियोजना के तहत बागमती नदी पर 3.35 किलोमीटर लंबा पुल बनाया जाएगा। इसके साथ ही 21.30 किलोमीटर लंबे हथौड़ी, औराई, अतरार रोड के निर्माण को भी मंजूरी मिली है। पटना में मेट्रो रेल कॉरिडोर के लिए 115 रुपये की राशि और जारी की जाएगी। बिहार में ग्रामीण सड़कों के रखरखाव और उन्हें अपग्रेड करने का फैसला भी कैबिनेट में लिया है।