Hindi Newsबिहार न्यूज़Nitish Cabinet decided to increase three percent da of employees and new vacancies in bihar

बिहार में कर्मचारियों और पेंशनर्स का DA बढ़ा, अब 53 फीसदी महंगाई भत्ता, नीतीश कैबिनेट का फैसला

Nitish Cabinet: राज्य सरकार के कर्मियों और पेंशन भोगियों के महंगाई भत्ता में 3 फीसदी की वृद्धि भी शामिल है। इसका मतलब यह हुआ है कि अब इन्हें 50% के स्थान पर 53% महंगाई भत्ता मिलेगा। यानी कैबिनेट ने 3% महंगाई भत्ता बढ़ाने की मंजूरी दे दी है।

Nishant Nandan हिन्दुस्तान टीम, पटनाThu, 14 Nov 2024 01:38 PM
share Share
Follow Us on

बिहार सरकार ने कर्मचारियों और पेंशनर्स को बड़ा तोहफा दिया है। राज्य में कर्मचारियों और पेंशनरों की महंगाई भत्ता में बढ़ोतरी की गई है। गुरुवार को नीतीश कैबिनेट की बैठक में कई अहम एजेंडों पर सहमती बनी है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में राज्य मंत्री परिषद की बैठक में 38 एजेंडो पर मुहर लगी है। इसमें राज्य सरकार के कर्मियों और पेंशन भोगियों के महंगाई भत्ता में 3 फीसदी की वृद्धि भी शामिल है। इसका मतलब यह हुआ है कि अब इन्हें 50% के स्थान पर 53% महंगाई भत्ता मिलेगा। यानी कैबिनेट ने 3% महंगाई भत्ता बढ़ाने की मंजूरी दे दी है।

कैबिनेट की बैठक में मुख्यमंत्री गृह स्थल क्रय सहायता योजना, 2024 की मंजूरी मिली है। इसके अलावा इस बात पर भी सहमति बन गई है कि भूमिहीनों को न्यूनतम 3 डिसमिल जमीन देने के लिए सरकार एक लाख रुपये सरकार देगी। पटना शहर में ट्रैफिक व्यवस्था दुरुस्त करने के लिए 153 नये पदों की मंजूरी दी गई है। इसमें 3 डीएसपी, 3 इंस्पेक्टर, 3 दरोगा और 18 जमादार के पद शामिल हैं। इसके अलावा विभिन्न विभागों में 436 नये पदों का सृजन किया गया है। इन पर नये सिरे से नियुक्ति होगी।

मुख्यमंत्री ग्रामीण सड़क उन्नयन योजना के तहत एक नए अवयव के रूप में ग्रामीण सड़क सुदृढ़ीकरण एवं प्रबंधन कार्यक्रम लागू होगा। इसके तहत 5 वर्षीय अनुरक्षण अवधि से बाहर एवं भविष्य में बाहर होने वाले सभी ग्रामीण पथों का आवश्यकता अनुसार मेंटेनेंस सात वर्षों तक रख रखाव होगा। बागमती नदी पर नए पुल के निर्माण को मंजूरी दी गई है। यहां 3.35 किलोमीटर लंबा पुल का निर्माण होगा। एन एच 57 हथोड़ी - अतरार- औराई पथ को मंजूरी दी गई है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें