Notification Icon
Hindi Newsबिहार न्यूज़naxali put posters against nitish kumar minister ashok choudhary and told him anti dalit

नीतीश के मंत्री के खिलाफ नक्सलियों का पोस्टर, अशोक चौधरी को दलित विरोधी बता लिखी यह बात…

इस पोस्टर में मंत्री अशोक चौधरी के संबंध में कहा गया है कि दलित होते हुए भी भी वो दलित, महादलित, आदिवासी और किसान विरोध

Nishant Nandan लाइव हिन्दुस्तान, गयाMon, 19 Aug 2024 09:23 AM
share Share

बिहार में नीतीश सरकार के एक अहम मंत्री के खिलाफ पोस्टर चस्पा कर सनसनी फैला दी गई है। कहा जा रहा है कि यह पोस्टर नक्सलियों ने चिपकाया है। इस पोस्टर में बिहार सरकार के मंत्री अशोक चौधरी को दलित विरोधी बताया गया है। मामला  गया जिले का है, जहां कुछ स्थानों पर ऐसे पोस्टर नजर आए हैं। इस पोस्टर में मंत्री अशोक चौधरी के संबंध में कहा गया है कि दलित होते हुए भी भी वो दलित, महादलित, आदिवासी और किसान विरोधी हैं। इसके साथ ही नक्सलियों ने अशोक चौधरी के खिलाफ अपने क्रांतिकारी लड़ाकों को एकजुट होने के लिए भी कहा है।

गया में यह पोस्टर लगाकर नक्सलियों ने अनुरोध किया है कि अशोक चौधरी के खिलाफ युवा क्रांतिकारी एकजुट हों और आंदोलन करें। नक्सलियों ने यह भी लिखा है कि वो हमेशा उन लोगों के खिलाफ गलतबयानबाजी भी करते हैं। इतना ही नहीं इस पोस्टर के माध्यम से नक्सलियों ने बिहार में होने वाले विधानसभा चुनाव के बहिष्कार का आह्वान भी किया है। इस पोस्टर में पुलिस और सुरक्षा बलों की कार्रवाई का विरोध करने की भी अपील की गई है।

नक्सलियों ने ग्रामीण इलाकों में कमेटियों का गठन कर सशस्त्र क्रांति करने की बात कही है। नक्सलियों ने गरीब जनता को फर्जी मुकदमे में फंसाने का आरोप भी लगाया है। बहरहाल अब इस तरह के पोस्टर सामने आने के बाद पुलिस यहां सतर्क हो गई है।  पुलिस ने कुछ जगहों पर लगे ऐसे पोस्टरों को हटावाया है। इसके अलावा पुलिस इस पोस्टरबाजी की छानबीन भी कर रही है। 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें