खरौंध रेलवे बेस कैम्प पर हमले में दो हार्डकोर नक्सली गिरफ्तार
नवादा/सिरदला, हिप्र/एसं।पटना एसटीएफ (स्पेशल टास्क फोर्स) की विशेष टीम ने तकनीकी सर्विलांस व मानवीय इंटेलिजेंस की मदद से सिरदला पुलिस के साथ संयुक्त ऑपरेशन में अलग-अलग जगहों पर छापेमारी कर सिरदला के...

नवादा/सिरदला, हिप्र/एसं। पटना एसटीएफ (स्पेशल टास्क फोर्स) की विशेष टीम ने तकनीकी सर्विलांस व मानवीय इंटेलिजेंस की मदद से सिरदला पुलिस के साथ संयुक्त ऑपरेशन में अलग-अलग जगहों पर छापेमारी कर सिरदला के खरौंध रेलवे बेस कैम्प पर हमले में शामिल दो हार्डकोर नक्सलियों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के मुताबिक दोनों नक्सली पिछले 09 वर्षों से अधिक समय से फरार चल रहे थे। तकनीकी इनपुट पर पुलिस टीम ने दोनों को धर दबोचा। सिरदला एसएचओ मोहन कुमार के नेतृत्व में पुलिस दोनों को गिरफ्तार कर गुरुवार की रात करीब 09 बजे सिरदला थाने पहुंची। गिरफ्तार नक्सलियों में अरवल जिले के परासी थाना क्षेत्र के परशुरामपुर गांव के स्व. दुखी चौधरी का बेटा संतोष चौधरी व रामलगन बिगहा गांव के स्व. सकलदीप महतो का बेटा पंकज पप्पू उर्फ इंद्रजीत महतो शामिल हैं।
03 नवम्बर 2016 की है घटना लेवी को लेकर बड़ी संख्या में हथियारबंद नक्सलियों ने 03 नवम्बर 2016 की रात करीब 08 बजे रजौली-सिरदला स्टेट हाईवे-70 पर ठेकाही मोड़ से करीब आधा किलोमीटर दूर तिलैया-कोडरमा रेलखंड पर स्थित सिरदला के खरौंध में निर्माणाधीन रेलवे स्टेशन के बेस कैम्प पर हमला कर एक पोकलेन समेत चार वाहनों को फूंक दिया था। इनमें एक बोलेरो, एक स्कॉर्पियो व एक हेवी मिक्सर मशीन शामिल हैं। इस दौरान नक्सलियों ने बेस कैम्प पर दर्जनों राउंड फायरिंग की थी और मौके पर मौजूद कर्मियों के साथ मारपीट की थी। नक्सलियों ने मजदूरों की झोपड़ियों को भी इस दौरान फूंक दिया था। मौके पर नक्सलियों ने एक पर्चा भी छोड़ा था, जिसमें टेंडर राशि का 10 फीसदी लेवी के रूप में देने की धमकी दी गयी थी। नक्सलियों ने इस घटना को झांकी बताते हुए लेवी नहीं देने पर गंभीर परिणाम भुगतने का अल्टीमेटम दिया था। पुलिस ने मौके से एसएलआर, एके-47 व इंसास रायफलों के कारतूसों के बड़ी संख्या में खोखे बरामद किये थे। प्रद्युम्न शर्मा समेत 63 हैं आरोपित इस मामले में 04 नवम्बर 2016 को सिरदला के तत्कालीन थानाध्यक्ष राजकुमार द्वारा सिरदला थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी थी। दर्ज कांड संख्या-264/16 में आईपीसी की धारा- 147/148/149/341/323 379/427/436/504/506/ 387 व 27 आर्म्स एक्ट के अलावा गैरकानूनी गतिविधियां (रोकथाम) अधिनियम (यूएपीए) 15/18/19/20 के तहत आरोप लगाये गये हैं। मामले में 63 हार्डकोर नक्सलियों को आरोपित किया गया है। इनमें तत्कालीन माओवादी कमांडर प्रद्युम्न शर्मा व अनिल यादव समेत अन्य आरोपित हैं। पुलिस के मुताबिक ऑपरेशन का नेतृत्व प्रद्युम्न शर्मा ने किया था। ताजा जानकारी मिलने तक मामले में 24 आरोपितों को अब तक गिरफ्तार कर जेल भेजा चुका है। इनमें से 22 के विरुद्ध आरोप पत्र समर्पित किया जा चुका है। लंबे समय तक बंद रहा निर्माण कार्य खरौंध रेलवे स्टेशन पर निर्माण कार्य लंबे समय तक बंद रहा था। नक्सलियों द्वारा कई राउंड ताबड़तोड़ फायरिंग, मजदूरों से मारपीट व लेवी का अल्टीमेटम दिये जाने के बाद मौके से सभी मजदूर पलायन कर गये थे। बड़ी मुश्किल से मजदूरों को वहां दोबारा से बुलाया गया और सुरक्षाबलों की अभिरक्षा में दोबारा काम शुरू किया गया। सुरक्षाबलों का बेस कैम्प नहीं होने के कारण वहां एंटी लैंड माइन्स लाया गया था। सुरक्षाबल दिन में वहां मौजूद रहकर काम कराते थे। इसके बाद शाम में सिरदला थाना वापस चले आते थे। काफी दिनों बाद स्थिति वहां सहज हुई और कई नक्सलियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया। दोनों के विरुद्ध कई मामले हैं दर्ज पुलिस के मुताबिक गिरफ्तार किये गये दोनों नक्सली संतोष चौधरी व पंकज पप्पू उर्फ इंद्रजीत महतो के विरुद्ध कई मामले जिले के विभिन्न थानों में दर्ज हैं। इनमें से अधिकांश मारपीट, धमकी देने व यूएपीए से जुड़े बताये जाते हैं। पुलिस दोनों के आपराधिक इतिहास खंगाल रही है और इन्हें उन मामलों में भी रिमांड किया जाएगा। फिलहाल पुलिस दोनों को कांड संख्या-264/16 में भेजने की तैयारी कर रही है। वर्जन दो नक्सलियों को गिरफ्तार किया गया है। यह पुलिस के लिए एक बड़ी सफलता है। दोनों सिरदला के खरौंध रेलवे बेस कैम्प पर हमले में शामिल थे। दोनों इस मामले में नामजद थे। इनके विरुद्ध अन्य मामलों का पता लगाया जा रहा है। फिलहाल इन्हें न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है। --------- गुलशन कुमार, रजौली एसडीपीओ।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।