Hindi NewsBihar NewsMuzaffarpur NewsUniform Courses Introduced in Engineering Colleges by AICTE

सभी इंजीनियरिंग कॉलेजों में अब एक समान चलेंगे कोर्स

विशेष -एआईसीटीई ने तैयार की रूपरेखा, हर ब्रांच संग स्पेशलाइजेशन तय -सिविल ब्रांच के छात्रों

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फरपुरTue, 8 April 2025 06:19 PM
share Share
Follow Us on
सभी इंजीनियरिंग कॉलेजों में अब एक समान चलेंगे कोर्स

मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। एमआईटी समेत सभी इंजीनियरिंग कॉलेजों में एक समान कोर्स चलाये जाएंगे। एआईसीटीई ने इसका प्रारूप तैयार कर लिया है। एआईसीटीई ने इस बारे में सर्कुलर भी जारी कर दिया है और सभी कॉलेजों को इसे लागू करने को कहा है। एआईसीटीई ने सभी ब्रांच के साथ स्पेशलाइजेशन भी तय कर दिया है।

एआईसीटीई के बनाये प्रारूप के अनुसार सिविल इंजीनियरिंग के छात्रों को टाऊन प्लानिंग की पढ़ाई करनी होगी। इसके अलावा कंप्यूटर साइंस के छात्रों को डेटा साइंस और एआई की पढ़ाई करनी होगी। एआईसीटीई ने अपने सर्कुलर में कहा है कि यूजी से लेकर पीजी तक के कोर्स में समानता लाने की कोशिश की गई है और इसपर सभी इंजीनियरिंग कॉलेजों से फीडबैक भी मांगा है।

एआईसीटीई के नये प्रारूप में कहा गया है कि कई जगह से अनुरोध आया था कि तकनीकी कोर्स में एक समान पढ़ाई हो। इस अनुरोध के आने के बाद एआईसीटीई ने एक छह सदस्यीय टीम बनाई। टीम ने अपना मंतव्य एआईसीटीई को सौंप दिया है। इंजीनियरिंग कॉलेज के छात्रों को अब मेजर एरिया ऑफ स्पेशलाइजेशन और माइनर एरिया ऑफ स्पेशलाइजेशन के तहत डिग्री मिलेगी। एआईसीटीई ने कॉलेजों को निर्देश दिया है कि छात्रों को स्पेशलाइजेशन विषय पढ़ाने के लिए शिक्षकों की पूरी व्यवस्था हो।

एआईसीटीई के प्रारूप के अनुसार इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग के छात्र पावर प्लांट इंजीनियरिंग एंड मैनेजमेंट, पावर इलेक्ट्रॉनिक्स विषय में स्पेशलाइजेशन कर सकते हैं। ईसीई के छात्र सैटेलाइट कम्युनिकेशन टेक्नोलॉजी में स्पेशलाइजेशन करेंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें