करंट की चपेट में आए युवक की इलाज के दौरान मौत
बंदरा के पिरापुर में 28 वर्षीय राजाबाबू की करंट लगने से मौत हो गई। वह खेत में पानी पटवाने के दौरान करंट की चपेट में आया। परिजन उसे इलाज के लिए एसकेएमसीएच ले गए, लेकिन उसकी मौत हो गई। दो साल पहले उसकी...
बंदरा। पियर थाना क्षेत्र के पिरापुर (वार्ड 12) में करंट की चपेट में आए रामचन्द्र महतो के 28 वर्षीय पुत्र राजाबाबू की मौत सोमवार रात इलाज के दौरान हो गई। मंगलवार को एसकेएमसीएच से पोस्टमार्टम के बाद शव को पैतृक निवास लाया गया। इसके बाद उसका दाह संस्कार किया गया। सोमवार को राजाबाबू घर के बगल में स्थित खेत में पानी पटवन के लिए गया था। इस दौरान उसे करंट लग गया। जख्मी हालात में परिजन उसे इलाज के लिए एसकेएमसीएच ले गए। वहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। राजाबाबू चार भाइयों में मझला था। दो वर्ष पहले उसकी शादी हुई थी।
मामले में बिजली विभाग के कनीय अभियंता अभिषेक रंजन ने बताया कि मानव बल से घटना की जानकारी मिली है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट व लिखित आवेदन मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।