आज स्वास्थ्य मंत्री करेंगे मॉडल अस्पताल का उदघाटन
मुजफ्फरपुर के सदर अस्पताल में स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय द्वारा नए मॉडल अस्पताल का उद्घाटन किया जाएगा। इसके बाद यह अस्पताल जिला स्वास्थ्य विभाग को सौंपा जाएगा। अस्पताल में ओपीडी, आईपीडी और ओटी की...

मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। सूबे के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय बुधवार को सदर अस्पताल में नये मॉडल अस्पताल का उदघाटन करेंगे। इसके बाद बीएमएसआईसीएल इस भवन को जिला स्वास्थ्य विभाग को सुपुर्द करेगा। स्वास्थ्य मंत्री के आने को लेकर जिला स्वास्थ्य विभाग में मंगलवार को दिनभर तैयारियां होती रहीं। अधीक्षक बीएस झा ने बताया कि उदघाटन के बाद जब अस्पताल हमलोगों को हैंडओवर हो जायेगा तो उसमें सदर अस्पताल शिफ्ट कर दिया जायेगा। इस मॉडल अस्पताल में पहले ओपीडी शुरू होगी, उसके बाद आईपीडी और फिर ओटी। उन्होंने बताया कि सारा अस्पताल अब इसी मॉडल अस्पताल में शिफ्ट हो जायेगा। निचले तल पर ओपीडी होगी।
16 विभाग की ओपीडी इस अस्पताल में शुरू होगी। ओपीडी के बाहर मरीजों के बैठने की भी व्यवस्था की गई है। पहले तल पर आईपीडी और ओटी रहेगी। निचले तल पर 20 बेड की इमरजेंसी भी रहेगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।