Hindi Newsबिहार न्यूज़मुजफ्फरपुरMuzaffarpur Strict action against buses violating rules

लंबी दूरी की चार गाड़ियों पर 80 हजार जुर्माना

मुजफ्फरपुर में लंबी दूरी की बसों के खिलाफ सख्त कार्रवाई, 80 हजार रुपये का जुर्माना और नियम उल्लंघन करने वाले संचालकों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है।

लंबी दूरी की चार गाड़ियों पर 80 हजार जुर्माना
Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फरपुरWed, 7 Aug 2024 05:28 PM
हमें फॉलो करें

मुजफ्फरपुर, वसं। लंबी दूरी की बसों के विरुद्ध बुधवार को एक बार फिर जांच अभियान चलाया गया। जिला परिवहन पदाधिकारी कुमार सत्येन्द्र यादव और एमवीआई ने संयुक्त रूप से शहर से सटे राष्ट्रीय राजमार्गों पर गाड़ियों की सघन जांच की। इस दौरान दिल्ली और जयपुर जाने वाली बसों की सख्ती से जांच कर चार गाड़ियों को 80 हजार रुपये का जुर्माना किया गया।

इधर, जांच की सूचना मिलते ही लंबी दूरी की बस संचालकों में हड़कंप मच गया। वे मोबाइल से एक दूसरे को जांच होने की जानकारी देने लगे। इस कारण लंबी दूरी की बसें जहां की तहां खड़ी हो गईं। डीटीओ ने बताया कि नियम विरुद्ध बसों का परिचालन करने वालों के संचालकों के खिलाफ जांच की। यह कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी। यही नहीं, एक स्पेशल टीम भी निरंतर जांच कर कार्रवाई कर रही है। कार्रवाई के सभी विवरण विभाग की वेबसाइट पर ऑनलाइन अपडेट भी की जा रही है। गलती बार-बार दोहराने पर संबंधित वाहन का परमिट रद्द करने की दिशा में संबंधित आरटीओ की ओर कार्रवाई की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News,   बॉलीवुड न्यूज,  बिजनेस न्यूज,  टेक ,  ऑटो,  करियर ,और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें