Hindi NewsBihar NewsMuzaffarpur NewsMIT Muzaffarpur Completes Second Round Admissions with 315 Students Enrolled
एमआईटी में दूसरे रांउड का एडमिशन पूरा, 315 दाखिला
मुजफ्फरपुर में एमआईटी ने सोमवार को दूसरे राउंड के एडमिशन पूरे किए। पहले और दूसरे राउंड को मिलाकर 315 छात्रों ने दाखिला लिया है। रजिस्ट्रार ने बताया कि कुल 420 सीटों पर दाखिला होना है। अभी जेईई पास...
Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फरपुरMon, 12 Aug 2024 10:50 PM
मुजफ्फरपुर। एमआईटी में सोमवार को दूसरे राउंड का एडमिशन पूरा हो गया। पहले और दूसरे राउंड को मिलाकर 315 छात्रों ने दाखिला लिया है। रजिस्ट्रार प्रो. रजनीश कुमार और पीआरओ प्रो. दीप शिखा ने बताया कि एमआईटी में 420 सीटों पर दाखिला लिया जाना है। रोबोटिक्स में 45, सिविल में 60, सीएसई में 21, मैकेनिकल में 54, ईई में 52, ईसीई में 31, केमिकल टेक्नोलाजी में 31 और आई में 18 दाखिले हुए हैं। रजिस्ट्रार ने बताया कि अभी जेईई पास छात्रों का दाखिला हुआ है। अब बीसीईसीई से पास छात्रों का दाखिला लिया जायेगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।