Notification Icon
Hindi Newsबिहार न्यूज़मुजफ्फरपुरGrand Celebration of Lord Vishwakarma s Worship in Muzaffarpur

धूमधाम से हुई देवशिल्पी भगवान विश्वकर्मा की पूजा

रेलवे, ट्रांस्पोर्ट, गैरेज, रेल और विभिन्न शोरूम में हुई पूजा चांदनी चौक स्थित विश्वकर्मा मंदिर

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फरपुरWed, 18 Sep 2024 05:21 PM
share Share

मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। देवशिल्पी भगवान विश्वकर्मा की मंगलवार को धूमधाम से पूजा हुई। शहर से लेकर गांव तक पूजा पंडालों में भगवान विश्वकर्मा के जयकारे लगते रहे। बेला औद्योगिक क्षेत्र में भव्य आयोजन किया गया था। फैक्ट्रियों में उद्यमियों ने भगवान विश्वकर्मा की मूर्ति स्थापित की थी।

वहीं, रेलवे के अलग-अलग विभागों में भगवान विश्वकर्मा की पूजा हुई। ऑटो स्टैंड, गैरेज एवं शोरूम में उत्सवी माहौल रहा। पुरानी बाजार बिहार राज्य स्वर्णकार कारीगर संघ ने भव्य रूप से पूजा का आयोजन किया। बुधवार की शाम पूजा पंडालों में महाप्रसाद बांटे गए। चांदनी चौक पर दो दिवसीय पूजा का अयोजन किया गया है। पूजा समिति के सचिव अनिल कुमार ने बताया कि यहां पर स्थानीय विक्रेता एवं गैरेज मिस्त्री ने संयुक्त रूप से पूजा की।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें