Notification Icon
Hindi Newsबिहार न्यूज़मुजफ्फरपुरFarmers Struggle with Land Survey Issues in Muzaffarpur

परिमार्जन के लिए भटक रहे लोग, नहीं मिल रही सही जानकारी

मुजफ्फरपुर में किसानों को भूमि सर्वेक्षण के दौरान कागजात में गलत जानकारी मिलने से परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। ऑनलाइन आवेदन करते समय खाता खेसरा नंबर शून्य दिखाता है और जमाबंदी में नाम गलत है।...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फरपुरSat, 14 Sep 2024 02:59 PM
share Share

मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। भूमि सर्वेक्षण शुरू होते ही किसान अपने कागजात को दुरूस्त कराने में जुट गए हैं। मगर जब वे ऑनलाइन आवेदन करने जाते हैं तो उनके खाता खेसरा नंबर की जगह शून्य दिखाई दे रहा है तो कहीं जमाबंदी में नाम गलत दिखा रहा है। नतीजतन अधिकांश लोग परेशान हैं। सही जानकारी नहीं मिल पाने के कारण उन्हें भटकना पड़ रहा है। ऑनलाइन आवेदन करने के महीनों बाद भी उनकी जमीन के कागजात का परिमार्जन नहीं हो पा रहा है। वे कर्मचारी से जानकारी लेने जाते हैं तो ऑनलाइन आवेदन करने की सलाह दी जा रही है। ऑनलाइन आवेदन करने जाते हैं तो उनका कागजात अपलोड नहीं हो पा रहा है।

जमाबंदी में लिखा है दूसरे गांव के लोग का नाम

माधोपुर सुस्ता विशुनपुर गिद्धा की चुलिया देवी उर्फ पार्वती देवी ने बताया कि मेरी जमीन केरमा में है। 1988 में मेरे पिताजी ने मेरे नाम से जमीन रजिस्ट्री की थी। अब मैंने उस जमीन का सर्वे कराने के लिए कागजात निकाला तो कागजात पर पदमौल के एक किसान का नाम अंकित है। मैं परिमार्जन के लिए अपने पुराने कागजात और रसीद को लेकर कर्मचारी के पास दौड़ लगा रही हूं। ऑनलाइन आवेदन करने जा रही हूं तो अपलोड नहीं हो पा रहा है।

ऑनलाइन जमीन नहीं दिख रहा, कर्मचारी सुनने को तैयार नहीं

कुढ़नी के झिकटी गांव के किसान विनोद कुमार सिंह ने बताया कि मेरे पास रसीद भी है, जमीन का कागजात भी है, लेकिन ऑनलाइन जानकारी लेने गये तो जमीन का खाता खेसरा शून्य दिखाई दे रहा है। परिमार्जन के लिए ऑनलाइन आवेदन करने जाता हूं तो अपलोड नहीं हो पा रहा है। सीएससी संचालक कर्मचारी के पास जाने को कहते हैं। जब कर्मचारी के पास जाता हूं तो सीएससी में जाने को कहते हैं। कहीं से स्पष्ट जानकारी नहीं मिल पा रही है।

20 दिनों से काट रहे सकरा व कुढ़नी अंचल कार्यालय का चक्कर

सकरा के कुलेशरा निवासी परमानंद राय परिमार्जन के लिए 20 दिनों से सकरा और कुढ़नी अंचल का चक्कर काट रहे हैं, बावजूद इसे उनके कागजात का परिमार्जन नहीं हो पा रहा है। परमानंद राय ने बताया कि मेरी कुछ जमीन सकरा और कुछ जमीन कुढ़नी में पड़ती है। सकरा के कुलेशरा की जमीन ऑनलाइन देखने पर शून्य दिखा रहा है। 20 दिन पहले परिमार्जन में दिया, लेकिन अबतक सुधार नहीं हो पाया है। कुढ़नी में छितरौली गांव में मेरी जमीन है। यहां चार प्लॉट है। जमाबंदी में एक जमीन का खाता खेसरा लिखा हुआ है बाकी तीन में इत्यादि लिखकर छोड़ दिया गया, जिसके कारण सर्वे में परेशानी हो रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें