Electricity Officer Accused of Bribery in Muzaffarpur Consumer Platform Seeks Action रिश्वत लेकर जुर्माना की राशि कम करने का आरोप, Muzaffarpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsMuzaffarpur NewsElectricity Officer Accused of Bribery in Muzaffarpur Consumer Platform Seeks Action

रिश्वत लेकर जुर्माना की राशि कम करने का आरोप

मुजफ्फरपुर में बिजली कंपनी के एक अधिकारी पर रिश्वत लेकर लाखों का चूना लगाने का आरोप लगा है। उपभोक्ता मंच के सचिव राजेश कुमार ने इसकी शिकायत मुख्यमंत्री और अन्य अधिकारियों से की है। मामला 28 अप्रैल...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फरपुरSat, 17 May 2025 11:47 PM
share Share
Follow Us on
रिश्वत लेकर जुर्माना की राशि कम करने का आरोप

मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। बिजली कंपनी (एनबीपीडीसीएल) के शहरी एक डिविजन के माड़ीपुर सेक्शन के एक पदाधिकारी पर रिश्वत लेकर बिजली कंपनी को लाखों का चूना लगाने को लेकर शिकायत की गयी है। विद्युत उपभोक्ता मंच के सचिव राजेश कुमार ने इसकी शिकायत ई-मेल से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के अलावा कंपनी के एमडी व अन्य अधिकारियों से की है। राजेश कुमार ने बताया कि मामला 28 अप्रैल 2025 का है। बिजली चोरी में एक उपभोक्ता को पकड़ा गया। अत्यधिक लोड के कारण 1.03 लाख रुपए जुर्माना लगाया गया। जुर्माना के आलोक में उपभोक्ता ने माड़ीपुर कार्यालय में विद्युत पदाधिकारी को एक आवेदन दिया।

इसमें बताया कि उनके घर में लगे एसी और पंखा जला हुआ है। इसकी पुनः जांच कर जुर्माना की राशि को संशोधित किया जाए। इस पर उक्त पदाधिकारी ने अपने विश्वसनीय मानव बल द्वारा उपभोक्ता से 20 हजार रुपये लेकर एक दूसरा आवेदन लिया गया, जिसमें घर में लगे एसी की खरीदारी तारीख 03 अप्रैल 2025 को बताया गया। इसके बाद पदाधिकारी ने उक्त जुर्माना को कम कर 50 हजार कर दिया गया। विद्युत उपभोक्ता मंच के सचिव राजेश कुमार वरीय अधिकारियों से इस मामले की अविलंब जांच करते हुए उक्त पदाधिकारी व मानव बल पर कार्रवाई करने की मांग की है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।