Hindi NewsBihar NewsMuzaffarpur NewsDelay in Family Pension and 7th Pay Scale for Municipal Employees to be Resolved Soon in Muzaffarpur

पारिवारिक पेंशन को लेकर मिला आश्वासन

मुजफ्फरपुर में पारिवारिक पेंशन रोकने और सातवें वेतनमान में देरी के मामले में नगर आयुक्त ने फेडरेशन के प्रतिनिधियों को आश्वासन दिया। उन्होंने पारिवारिक पेंशन के लिए एक सप्ताह और वेतनमान के लिए एक माह...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फरपुरThu, 24 Oct 2024 11:25 PM
share Share
Follow Us on

मुजफ्फरपुर। पारिवारिक पेंशन पर लगी रोक के साथ ही निगमकर्मियों को सातवां वेतनमान देने में हो रही देरी का जल्द समाधान होगा। गुरुवार को बिहार लोकल बॉडीज इम्प्लाइज फेडरेशन के प्रतिनिधिमंडल के साथ हुई बैठक में नगर आयुक्त ने यह आश्वासन दिया। फेडरेशन के प्रदेश महामंत्री अशोक कुमार सिंह के मुताबिक नगर आयुक्त ने चार माह से पारिवारिक पेंशन बंद होने के मामले में एक सप्ताह और सातवें वेतनमान को लेकर एक माह का समय मांगा है। साथ ही स्थापना शाखा की कार्यशैली को भी ठीक करने की बात कही। बैठक के दौरान उप नगर आयुक्त सोनू कुमार राय, प्रोपर्टी प्रभारी सुशील कुमार के अलावा फेडरेशन के अशोक कुमार राय, सत्येंद्र प्रसाद सिंह व गरीबनाथ शामिल हुए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें