75 कॉलेजों ने विवि में नहीं जमा की एडमिट कार्ड की राशि
मुजफ्फरपुर के बीआरए बिहार विवि में स्नातक पार्ट-2 की विशेष परीक्षा के लिए अब तक केवल 40 कॉलेजों ने एडमिट कार्ड की राशि जमा की है। 115 कॉलेजों के 21 हजार परीक्षार्थियों के लिए परीक्षा 16 मई से होनी है।...

मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। बीआरए बिहार विवि में हो रही स्नातक पार्ट-2 की विशेष परीक्षा को लेकर रविवार तक सिर्फ 40 कॉलेजों ने ही एडमिट कार्ड की राशि जमा की है। पार्ट-2 की परीक्षा में 115 कॉलेजों के 21 हजार परीक्षार्थी शामिल हो रहे हैं। एडमिट कार्ड की राशि विवि में नहीं जमा करने पर परीक्षा विभाग ने पत्र जारी किया है। परीक्षा विभाग की तरफ से जारी पत्र में कहा गया है कि स्नातक पार्ट-2 की विशेष परीक्षा 16 मई से होनी है। लेकिन, अब तक सिर्फ 40 कॉलेजों ही ही एडमिट कार्ड की राशि जमा की है। बाकी के कॉलेजों ने राशि नहीं भेजी है।
जिन कॉलेजों से राशि नहीं आई उनके छात्रों का एडमिट कार्ड राशि जमा होने के बाद ही जारी किया जाएगा। बीआरएबीयू में एडमिट कार्ड की राशि जमा नहीं करने का खेल पिछले दिनों रजिस्ट्रार प्रो. संजय कुमार ने जांच में पकड़ा था। कई कॉलेजों ने स्नातक थर्ड सेमेस्टर की परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड की राशि नहीं जमा की थी। इससे विवि को वित्तीय नुकसान हुआ था। इसके बाद कुलपति ने सभी प्राचार्यों के साथ बैठक कर समय पर एडमिट कार्ड की राशि जमा करने का निर्देश जारी किया था।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।