स्नातक पार्ट-2 की विशेष परीक्षा स्थगित
मुजफ्फरपुर में बीआरए बिहार विवि की स्नातक पार्ट-2 की विशेष परीक्षा 16 मई से स्थगित कर दी गई है। परीक्षा विभाग ने बताया कि यह निर्णय अपरिहार्य कारणों से लिया गया। सभी कॉलेजों द्वारा परीक्षा फॉर्म की...

मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। बीआरए बिहार विवि में 16 मई से होने वाली स्नातक पार्ट-2 की विशेष परीक्षा स्थगित कर दी गई है। परीक्षा विभाग ने बुधवार का इसकी अधिसूचना जारी की। स्नातक पार्ट-2 की विशेष परीक्षा में 115 कॉलेजों के 21 हजार छात्रों को हिस्सा लेना था। परीक्षा विभाग से जारी पत्र में बताया गया है कि अपरिहार्य कारणों से परीक्षा स्थगित की गई है। हालांकि, सूत्रों ने बताया कि सभी कॉलेजों की ओर से परीक्षा फॉर्म की राशि जमा नहीं होने से परीक्षा स्थगित की गई है। परीक्षा की नई तारीख जल्द जारी की जाएगी। उधर, बीआरएबीयू में पीजी प्रथम सेमेस्टर सत्र 2024-26 का परीक्षा फॉर्म 20 मई तक बिना विलंब शुल्क के भरा जाएगा।
वहीं, 200 रुपये विलंब शुल्क के साथ 21 से 24 मई तक फॉर्म भरा जाएगा। पीजी प्रथम सेमेस्टर में 11 हजार छात्रों का दाखिला हुआ है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।