Notification Icon
Hindi Newsबिहार न्यूज़मुजफ्फरपुरAction Against Encroachers in Muzaffarpur Notices to Shopkeepers

कलेक्ट्रेट और कोर्ट परिसर के अतिक्रमणकारी चिन्हित

एसडीओ कार्यालय से भेजा जाएगा नोटिस, होगी कार्रवाई जिला व सत्र न्यायाधीश ने दिया

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फरपुरFri, 13 Sep 2024 03:47 PM
share Share

मुजफ्फरपुर, मुख्य संवाददाता। कलेक्ट्रेट से सिविल कोर्ट परिसर तक अतिक्रमण कर दुकान चलाने वालों पर कार्रवाई होगी। एसडीओ पूर्वी अमित कुमार के आदेश पर मुशहरी सीओ ने इन दुकानदारों को चिन्हित किया है। सिविल कोर्ट परिसर से लेकर एसडीओ कार्यालय तक जाने वाली सड़क के किनारे दोनों ओर करीब डेढ़ दर्जन से अधिक अतिक्रमणकारियों को नोटिस भेजने की तैयारी की जा रही है।

पिछले दिनों जिला एवं सत्र न्यायाधीश मनोज कुमार सिंह ने एसडीओ पूर्वी को पत्र भेजकर इससे अवगत कराया था। उन्होंने कहा था कि सड़क पर अतिक्रमण सुरक्षा के लिए खतरा साबित हो सकता है। उन्होंने शीघ्र अतिक्रमण हटवाने को कहा था। इसके आलोक में एसडीओ पूर्वी ने मुशहरी सीओ को आगे की कार्रवाई के लिए निर्देशित किया है। मुशहरी सीओ महेन्द्र कुमार शुक्ला ने बताया कि अतिक्रमणकारियों को चिन्हित कर नोटिस तैयार कर लिया गया है। शीघ्र ही इसका तामिला करा दिया जाएगा। नोटिस देने के बाद 15 दिन का समय दिया जाता है। इस दौरान अगर वे स्वयं अतिक्रमण हटा लेते हैं तो ठीक, अन्यथा दंडाधिकारी और पुलिस बल के सहयोग से इसे खाली कराया जाएगा। विदित हो कि पटना हाईकोर्ट ने भी अतिक्रमण को लेकर पिछले दिनों रिपोर्ट मांगी थी। इसके बाद इसे खाली कराने को लेकर कार्रवाई तेज कर दी गई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें