जमालपुर कारखाना में महिला रेलकर्मी बेहोश होकर जमीन पर गिरी, अस्पताल में इलाजरत
जमालपुर में तेज धूप और उमस भरी गर्मी से रेलकर्मियों को परेशानी हो रही है। महिला रेलकर्मी डब्लूआरएस वन में कार्य करते समय गर्मी के कारण बेहोश होकर गिर पड़ी। उन्हें रेलवे अस्पताल में भर्ती कराया गया है।...

जमालपुर। निज प्रतिनिधि एक ओर मई माह में तेज धूप और उमस भरी गर्मी से लोगों का जीना मुहाल है। वहीं रेलकर्मियों की कमी के कारण अतिरिक्त कार्य कराने में रेल इंजन कारखाना जमालपुर प्रशासन व अधिकारी जुटे हैं। इससे न सिर्फ रेलकर्मियों को परेशानी हो रही है, बल्कि मानसिक और शारीरिक तनाव से भी गुजरकर चोटिल व हादसों का शिकार हो रहे हैं। गुरुवार को जमालपुर वर्कशॉप के डब्लूआरएस वन में कार्यरत महिला रेलकर्मी कार्य के दौरान गर्मी को बर्दाश्त नहीं कर पायी और चक्कर खाकर जमीन पर गिर पड़ी। महिला रेलकर्मी को जमीन पर गिरते देख सहयोगी रेलकर्मियों में अफरातफरी मच गयी।
आनन-फानन में रेलवे अस्पताल पहुंचाया गया, जहां इलाजरत है। प्रत्यदर्शियों ने बताया कि डब्लूआरएस वन में कार्यरत कुमारी डेजी रानी सालभर पूर्व जमालपुर इरिमी में कार्यरत थीं। जहां लोहे के सामानों का कार्य नहीं लिया जाता था। प्रशासन ने इरिमी से स्थानांतरण कर डब्लूआरएस वन में कर दिया गया है। यहां वैगन का पेटिंग सहित अन्य कार्य महिला रेलकर्मी से लिया जाता है। चूंकि गुरुवार को गर्मी की तपिश बढ़ गयी और कार्य के दौरान उमस भरी गर्मी को महिला बर्दाश्त नहीं कर पायी और बेहोश होकर जमीन पर गिर पड़ी। महिला को हल्की चोटें भी आयी है। वैसे घायल महिला हाल ही में आंख की ऑपरेशन करायी है। सूत्रों ने बताया कि रेल इंजन कारखाना जमालपुर में कम समय पर अधिक से अधिक उत्पादन क्षमता बढ़ाने का अतिरिक्त दवाब बनाया जाता है। जबकि स्टॉफ की भारी कमी है। एक एक स्टॉफ पर पांच-पांच स्टॉफ का अतिरिक्त कार्य लिया जाता है। इससे रेलकर्मियों को मानसिक और शारीरिक तनाव से गुजरना पड़ रहा है। यही कारण है कि आए दिन रेलकर्मी हादसों का शिकार हो रहे हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।