Notification Icon
Hindi Newsबिहार न्यूज़मुंगेरKharagpur Sanitation Workers Strike Over PF Deduction Irregularities

मजदूरों के समर्थन में छात्र संगठन व नगरवासी हुए शामिल

गया स्पष्टीकरण काम करने को मजदूर हुए तैयार आज रात्रि सिफ्ट से होगा कार्य शुरू हवेली खड़गपुर। निज संवाददाता नगर परिषद दैनिक वेतनभोगी सफाई कर्मचारियों

Newswrap हिन्दुस्तान, मुंगेरMon, 2 Sep 2024 07:58 PM
share Share

हवेली खड़गपुर। निज संवाददाता नगर परिषद दैनिक वेतनभोगी सफाई कर्मचारियों के पीएफ कटौती वापसी में संवेदक द्वारा की गयी गड़बड़ी को लेकर इनमें आक्रोश व्याप्त है। सफाई कर्मचारियों की संख्या सर्वाधिक होने से अगर यह हड़ताल करते हैं तो शहर की सफाई व्यवस्था गड़बड़ा जाती है। इससे लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है। पीएफ की कटौती की गई राशि में संवेदक द्वारा की जा रही गड़बड़ी के विरोध में नगर परिषद खड़गपुर के सफाई कर्मियों ने काम बंद कर दिया।

पिछले दो- दिनों से शहर में सफाई व्यवस्था चरमरा गई है और विभिन्न वार्डों में गंदगियों की ढेर लग गई है, जिस कारण इस बरसात के माह में संक्रामक बीमारियों का खतरा बढ़ गया है। संवेदक प्रताप सेवा संस्थान द्वारा लगभग 35 सफाई कर्मियों का पीएफ की राशि में घपला करने की नियत इन सफाई कर्मियों को बहलाया फुसलाया जा रहा था। सफाई कर्मियों ने हड़ताल कर अपनी आवाज बुलंद कर दी , जिसका समर्थन नगर वासियों ने भी किया है।

लगभग 2 लाख 20 हजार की राशि मजदूरों की पीएफ बकाया था। रोज बहाने किये जा रहे थे जब सफाई कर्मियों ने काम ठप करने का ऐलान किया तो आनन फानन में संवेदक प्रताप सेवा संस्था बकाए राशि कैश वितरण करने में लग गये। सफाई कर्मी गौतम कुमार ने बताया कि बहुत दिनों से संवेदक टालमटोल कर रहे थे जब सफाई कर्मियों ने काम बंद करने की चेतावनी दी तो जाकर रविवार से राशि दी जा रही है।

क्या कहते हैं मुख्य पार्षद

जिन कर्मचारियों का पीएफ कटता है और जैसे उनके अकाउंट में जमा होता है वैसे ही मोबाइल पर मैसेज मिलता है। नगर परिषद कर्मचारियों के लिए अब तक इस प्रकार की व्यवस्था नहीं हो सकी है। इसके अलावा पीएफ स्लिप भी आनॅलाइन उपलब्ध रहती है जो जब चाहा निकाला जा सकता है। पारदर्शिता के लिए इसके लिए विभाग को दिशा निर्देश दिया गया है। मजदूरों की हकमारी ना हो इसका ख्याल रखा जा रहा है।

क्या कहते हैं अधिकारी

जैसे ही मामला संज्ञान में आया संवेदक को फटकार लगाई गई है। उनसे 24 घंटे के अंदर इस मामले को लेकर स्पष्टीकरण मांगा गया है संतोषप्रद जवाब नहीं मिलने पर उन्हें कार्य से विमुक्त कर दिया जाएगा। आज रात्रि शिफ्ट से शहर में सफाई कर्मी द्वारा सफाई की जाएगी। नगर परिषद कार्यपालक पदाधिकारी विशाल मोहन हवेली खड़गपुर

--------------------------------------------

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें