Notification Icon
Hindi Newsबिहार न्यूज़मुंगेरKharagpur Faces Severe Water Crisis Despite Crores Spent on Water Supply Scheme

करोड़ों खर्च के बाद भी पेयजल संकट से जूझ रहे खगड़पुरवासी

खड़गपुर नगर और ग्रामीण इलाकों में जल संकट गहराता जा रहा है। करोड़ों खर्च के बावजूद जल नल योजना सफल नहीं हो पाई है। वार्ड 1, 2, 14, 15, 16, 17, 18 के लोग विशेष रूप से प्रभावित हैं। विभागीय अधिकारियों...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुंगेरTue, 27 Aug 2024 07:00 PM
share Share

हवेली खड़गपुर, निज संवाददाता। खड़गपुर नगर सहित ग्रामीण इलाकों में जल संकट से लोग जूझ रहे हैं। खासकर पहाड़ी इलाका एवं शहरी क्षेत्र के लोग पेयजल जैसी समस्या से रोज परेशान हो रहे हैं। घर-घर जल नल योजना भी लोगों को रास नहीं आ रही है। करोड़ों रुपए खर्च कर होने के बावजूद लोग पीने के पानी के लिए भी तरस रहे हैं। विभाग ने लगभग 89 करोड़ की योजना से खड़गपुर झील से शहरी इलाकों के लगभग 8 हजार से भी अधिक घरों में जल नल योजना की पानी पहुंचाने का लक्ष्य निर्धारित किया था। नगर के 25 वार्ड में अभी भी जल संकट दूर नहीं हो पाया है। नगर के कई वार्डों में पाइपलाइन कनेक्शन घर-घर कर तो दिया गया है पर पानी नहीं मिल पा रही है। खासकर वार्ड नंबर 1,2,14 15,16,17, 18 के लोग काफी परेशान है।

इसके अलावा पंचायत के लोग भी जल संकट से रोज जूझ रहे हैं। बार-बार आग्रह के बाद भी विभाग लोगों के इस समस्या के निदान में रुचि नहीं ले रहा है। जिस कारण लोगों के बीच विभाग के प्रति आक्रोश गहराता था जा रहा है। नगर के सुबोध कुमार ,मनोज मिश्रा, सुभाष चौधरी, ममता देवी, सीता, बंदना कुमारी , मुकेश कुमार आदि ने बताया कि लगभग साल भर पहले ही घर में कनेक्शन तो मिल गया कनेक्शन देने के बाद मात्र एक-दो दिन ही पानी मिला उसके बाद जो बंद हुआ फिर पानी उपलब्ध नहीं कराया गया। इन लोगों ने बताया कि 60 साल पूर्व निबंधन कार्यालय के समीप हुआ बोरिंग आज भी कारगर है। ये बोरिंग आज भी नगर के कई वार्ड के लोगों को पेयजल उपलब्ध करा रहा है। बहुत छोटा प्लांट होने के बावजूद भी लोग इससे लाभान्वित हो रहे हैं। जबकि हाल के दिनों में करोड़ों खर्च के बाद भी नया प्लांट सिर्फ शोभा की वस्तु बन कर रह गई है।

शहरी इलाकों में लगभग 8 हजार से भी अधिक घरों में घर-घर जल नल योजना पहुंचाने का विभाग ने निर्धारित लक्ष्य रखा था ,पर अब तक 3 हजार घरों में भी पानी नहीं पहुंच पा रही है। नगर क्षेत्र में दो इंटेकवेल टावर का भी निर्माण कराया गया पर कई वार्डों में के ऊपरी हिस्सों में पानी नहीं पहुंच पाती है। पानी की समस्या को दूर के लिए हाल के दिनों में अनुमंडल पदाधिकारी राजीव रोशन ने भी विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक कर सप्ताह भर के अंदर जल नल योजना शहरी इलाकों में तो दुरुस्त करने की निर्देश दी पर इस निर्देश का कोई असर नहीं देखा गया। हालांकि विभाग ने लोगों की समस्या को गंभीरता से लेने की बात कही है।

इस संबंध में सहायक अभियंता नगर अमित कुमार ने बताया कि जहां-जहां कनेक्शन हुआ है और पानी नहीं मिल रहा है इसके लिए सभी शहरी वार्डो का पता लगाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि लोगों की समस्या को विभाग गंभीरता से लेगी और विभिन्न वार्डों का निरीक्षण कर किस कारण से पानी नहीं मिल पा रही है पता लगाकर इसका निदान जल्दी किया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें