Government Outreach Program in Munger Awareness and Document Distribution for Rural Development रामनगर पंचायत में सरकार आपके द्वार शिविर आयोजित, Munger Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsMunger NewsGovernment Outreach Program in Munger Awareness and Document Distribution for Rural Development

रामनगर पंचायत में सरकार आपके द्वार शिविर आयोजित

मुंगेर में डॉ. अंबेडकर समग्र सेवा अभियान के अंतर्गत 'सरकार आपके द्वार' कार्यक्रम का आयोजन हुआ। जिलाधिकारी ने ग्रामीणों को लोक-कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी और आवश्यक दस्तावेजों का वितरण किया।...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुंगेरMon, 12 May 2025 02:17 AM
share Share
Follow Us on
रामनगर पंचायत में सरकार आपके द्वार शिविर आयोजित

मुंगेर, एक संवाददाता। डॉ. अंबेडकर समग्र सेवा अभियान के अंतर्गत रविवार को 'सरकार आपके द्वार कार्यक्रम - सह - विशेष विकास शिविर' का आयोजन जमालपुर प्रखंड के रामनगर पंचायत स्थित अनुसूचित जाति एवं जनजाति बहुल टोले में किया गया। इस शिविर की अध्यक्षता जिलाधिकारी अवनीश कुमार सिंह ने की। इस शिविर ने ग्रामीणों को जागरूक करने के साथ-साथ प्रशासन और जनता के बीच बेहतर संवाद का उदाहरण प्रस्तुत किया। जिलाधिकारी ने उपस्थित ग्रामीणों को राज्य सरकार द्वारा संचालित विभिन्न लोक-कल्याणकारी योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी और राशन कार्ड, जन्म प्रमाण पत्र, आयुष्मान कार्ड, ई-श्रम कार्ड सहित अन्य आवश्यक दस्तावेजों का वितरण लाभुकों के बीच किया।

मौके पर उन्होंने कहा कि, ऐसे शिविरों का उद्देश्य ग्रामीणों को घर बैठे सुविधाएं उपलब्ध कराना है, ताकि उन्हें भाग-दौड़ न करनी पड़े। शिविर में ग्रामीणों को योजनाओं के प्रति सजग करते हुए जिलाधिकारी ने स्पष्ट किया कि, किसी भी दस्तावेज निर्माण में यदि कोई अवैध राशि की मांग करता है तो उसकी सूचना तत्काल दें। उन्होंने यह भी कहा कि, योजनाओं का लाभ निःशुल्क है, इसलिए बिचौलियों से सावधान रहें। इस मौके पर उप विकास आयुक्त अजित कुमार सिंह, प्रखंड विकास पदाधिकारी जमालपुर, स्थानीय जनप्रतिनिधि और सैकड़ों ग्रामीणों की उपस्थिति रही। जिलाधिकारी ने लोगों से स्मार्टफोन या संबंधित अधिकारियों के माध्यम से योजनाओं की जानकारी प्राप्त करने की भी अपील की।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।