Notification Icon
Hindi Newsबिहार न्यूज़मुंगेरCyber Fraud Railway Employee Loses 1 99 Lakh After Mobile Hacking

मोबाइल हैक कर साइबर ठग ने रेल कर्मी के एकाउंट से उड़ाए 1.99 लाख रुपए

मुंगेर के जमालपुर रेलवे कालोनी निवासी संजय कुमार का मोबाइल हैक कर साइबर ठग ने उनके एसबीआई खाते से 01 लाख 99 हजार रुपए उड़ा लिए। संजय ने साइबर थाना में शिकायत दर्ज कराई। उन्होंने फिलिपकार्ट के कस्टमर...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुंगेरMon, 16 Sep 2024 07:48 PM
share Share

मुंगेर, निज संवाददाता : जमालपुर रेलवे कालोनी निवासी रेल कर्मी संजय कुमार का मोबाइल हैक कर साइबर ठग ने उनके एसबीआई जमालपुर के बैंक एकाउंट से 01 लाख 99 हजार रुपए उड़ा लिए। पीड़ित रेल कर्मी ने सोमवार को इसकी लिखित शिकायत साइबर थाना मुंगेर में दर्ज कराई। पीड़ित ने 1930 पर भी शिकायत दर्ज कराया है। साइबर थानाध्यक्ष प्रभात रंजन ने बताया कि पीड़ित की शिकायत पर साइबर फ्रॉड का मामला दर्ज कर छानबीन की जा रही है। पीड़ित रेल कर्मी संजय कुमार ने साइबर थाना में दिए आवेदन में बताया है कि शनिवार को फिलिपकार्ट पर 718 रूपए के क्राकरी सामान बुक कराया था। एक बार में पेमेंट भुगतान फेल बताया, तब उन्होंने दुबारा पेमेंट किया। लेकिन कुछ देर बाद दोनों पेंमेंट भुगतान शो करने लगा। इसके बाद एक पेमेंट को कैंसिल करने के लिए वह गूगल पर फिलिपकार्ट के कस्टरकेयर का फोन नंबर सर्च कर फोन किया। कस्टमरकेयर द्वारा उनके मोबाइल पर एक एपीके लिंक भेजा गया जिसे डाउनलोड करने के लिए कहा गया। जैसे ही उन्होंने एपीके लिंक डाउनलोड किया। उनका मोबाइल हैक हो गया। कुछ देर बाद उनके एसबीआई जमालपुर के बैंक खाता में रखा कुल 01 लाख 99 हजार रुपया के निकासी का मैसेज प्राप्त हुआ। बैंक जाकर पता किया तो बताया गया कि एक लाख 99 हजार की ऑनलाइन निकासी कर ली गई है। इसके बाद उन्होंने 1930 पर कॉल कर साइबर फ्रॉड का ऑनलाइन शिकायत दर्ज कराया जिसका नोटिफिकेशन अभी पेण्डिंग है।

पीड़ित की शिकायत पर साइबर फ्रॉड की प्राथमिकी दर्ज कर छानबीन की जा रही है। एकाउंट होल्ड कर एपीके लिंक भेजने वाले का पता लगाया जा रहा है। उन्होंने मोबाइल धारकों से अनुरोध किया है कि किसी प्रकार के एपीके लिंक को अपने मोबाइल में डाउनलोड नहीं करें। एपीके लिंक के माध्यम से मोबाइल हैक कर साइबर फ्रॉड ऑनलाइन ठगी कर सकते हैं। साइबर ठगी का शिकार होने पर उपभोक्ता तुरंत 1930 पर ऑनलाइन शिकायत दर्ज कराएं।

प्रभात रंजन, साइबर थानाध्यक्ष, मुंगेर

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें