तारापुर में संगठन विस्तार को लेकर कार्यकर्ताओं के साथ बैठक
तारापुर में संगठन विस्तार को लेकर कार्यकर्ताओं के साथ बैठक उन्होंने प्रखंड अध्यक्ष को प्रत्येक बूथ पर कम से कम दस-दस लोगों की बूथ कमेटी एक माह के अं

तारापुर, निज संवाददाता। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी दिल्ली से नियुक्त पर्यवेक्षक विकास भूडानिया ने सोमवार को कांग्रेस कार्यालय तारापुर में संगठन विस्तार को लेकर कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की। उन्होंने प्रखंड अध्यक्ष को प्रत्येक बूथ पर कम से कम दस-दस लोगों की बूथ कमेटी एक माह के अंदर बनाने, पंचायत कमेटी मे सभी वर्गों और महिलाओं की भागीदारी सुनिश्चित करने के साथ अधिक से अधिक लोगों को जोड़ने का निर्देश दिया। जर्जर कांग्रेस भवन से केन्द्रीय नेतृत्व को अवगत कराने का आश्वासन दिया। बैठक का संचालन कर रहे अजय कुमार झा ने पर्यवेक्षक को स्थानीय समस्या से अवगत कराया। बैठक की अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष नीलांबर कुमार ने की। बैठक में जिलाध्यक्ष अशोक पासवान,जिलाध्यक्ष शिक्षक प्रकोष्ठ सुशील कुमार झा आदि मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।