Bihar Launches Online Registration Portal for Artists in Munger District अब घर बैठे ऑनलाइन पंजीकरण करा सकेंगे कलाकार, Munger Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsMunger NewsBihar Launches Online Registration Portal for Artists in Munger District

अब घर बैठे ऑनलाइन पंजीकरण करा सकेंगे कलाकार

जनाओं, पुरस्कारों, प्रशिक्षण कार्यक्रमों और सांस्कृतिक महोत्सवों में भाग लेने का भी मिलेगा मौका मुंगेर, निज प्रतिनिधि। मुंगेर जिले के कलाकारों के लि

Newswrap हिन्दुस्तान, मुंगेरSat, 26 April 2025 01:28 AM
share Share
Follow Us on
अब घर बैठे ऑनलाइन पंजीकरण करा सकेंगे कलाकार

मुंगेर, निज प्रतिनिधि। मुंगेर जिले के कलाकारों के लिए अच्छी खबर है। अब उनका रजिस्ट्रेशन घर बैठे ही कला संस्कृति एवं युवा विभाग के पोर्टल पर हो सकेगा। यानी वे अपने घर से ही ऑनलाइन पंजीकरण कर सकेंगे। इसकी जानकारी देते हुए जिला कला एवं संस्कृति पदाधिकारी सुकन्या ने बताया कि कला, संस्कृति एवं युवा विभाग, बिहार सरकार ने बिहार आर्टिस्ट रजिस्ट्रेशन पोर्टल लांच किया है। इस पोर्टल से सामान्य, दिव्यांग और आर्थिक रूप से कमजोर कलाकारों को खास फायदा होगा। अब वे अपने घर या गांव से ही पंजीकरण करा सकेंगे। उन्होंने कहा कि सबसे बड़ी बात है कि यह पोर्टल राज्य के कलाकारों को राज्यस्तरीय, राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय मंच पर पहचान दिलाने में मदद करेगा। पोर्टल पर पंजीकृत कलाकारों की जानकारी जिला कला एवं संस्कृति पदाधिकारी को मिलेगी, ऐसे में उन्हें भी जानकारी होगी कि मुंगेर जिले में किस-किस विधा के कितने कलाकार हैं और अब तक किन को मौका मिला है, किनको नहीं। इतना ही नहीं इससे जिले, प्रखंड और गांव स्तर पर शास्त्रीय नृत्य, गायन, लोकगीत, नाट्य विद्या, चित्रकला, मूर्तिकला, मंच संचालन जैसे क्षेत्रों में सक्रिय कलाकारों को सरकारी योजनाओं, पुरस्कारों, प्रशिक्षण कार्यक्रमों और सांस्कृतिक महोत्सवों में भाग लेने का भी मौका मिलेगा।

इसका उद्देश्य योजनाओं, प्रशिक्षण कार्यक्रमों, पुरस्कारों और सांस्कृतिक आयोजनों से जोड़ना है। पंजीकरण प्रक्रिया की जानकारी देते हुए कला संस्कृति पदाधिकारी ने बताया कि कलाकार पोर्टल पर जाकर रजिस्टर नाउ विकल्प का चयन कर मोबाइल नंबर के माध्यम से पंजीकरण कर सकते हैं। पंजीकरण के बाद, प्रत्येक कलाकार को एक यूनिक आईडी प्रदान की जायेगी, जो सरकारी योजनाओं और कार्यक्रमों में भाग लेने के लिए आवश्यक होगी।

इससे संबंधित लाभ को लेकर बताया कि सरकारी योजनाओं और अनुदानों तक पहुंच, प्रशिक्षण कार्यक्रमों और कार्यशालाओं में भागीदारी मिलेगी। राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर प्रदर्शन के अवसर के साथ पुरस्कारों और मान्यताओं के लिए नामांकन का अवसर प्रदान किया जायेगा। उन्होंने जिले के सभी कलाकारों से अनुरोध किया है कि वे इस पोर्टल पर शीघ्र पंजीकरण करें और राज्य सरकार द्वारा प्रदान की जा रही सुविधाओं का लाभ उठाएं। पंजीकरण प्रक्रिया में कोई समस्या हो तो उनके कार्यालय से संपर्क किया जा सकता है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।