ऑपरेशन सिंदूर में 90 आतंकियों के खात्मे पर भाजपा नेता ने दी सेना एवं पीएम को बधाई
बिहार भाजपा के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य संजीव मंडल ने 7 मई को भारतीय वायुसेना के ऑपरेशन सिंदूर की सराहना की। इस एयर स्ट्राइक में 9 आतंकी ठिकानों पर हमला कर 80-90 आतंकियों को ढेर किया गया। मंडल ने इसे...

मुंगेर, एक संवाददाता। बिहार भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य संजीव मंडल ने 7 मई को भारतीय वायुसेना द्वारा पाकिस्तान एवं पीओके में किए गए 'ऑपरेशन सिंदूर' की सराहना की। उन्होंने बताया कि, एयर स्ट्राइक में बहावलपुर, गुलपुर, मुजफ्फराबाद सहित 9 आतंकी ठिकानों पर हमला कर 80-90 आतंकियों को ढेर किया गया है। यह जवाब पहलगाम हमले के 15 दिन बाद दिया गया है। श्री मंडल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह को धन्यवाद देते हुए कहा कि, नया भारत अब आतंक के खिलाफ पहले वार फिर जवाब की नीति को छोड़, पहले जवाब फिर संदेश की नीति अपना चुका है।
उन्होंने कहा कि, 'तुमने छुपकर मारा, हमने घुसकर मारा' भारत की नई रणनीति को दर्शाता है। उन्होंने इस जवाबी कार्रवाई को देश की एकता, नारी सम्मान और राष्ट्रीय स्वाभिमान का प्रतीक बताया और कहा कि, पूरा देश सेना और प्रधानमंत्री के साथ खड़ा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।