7-Year-Old Vaishnavi Kumar Sent for Heart Surgery in Ahmedabad हृदय रोग से पीड़ित बच्ची को भेजा गया अहमदाबाद, Munger Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsMunger News7-Year-Old Vaishnavi Kumar Sent for Heart Surgery in Ahmedabad

हृदय रोग से पीड़ित बच्ची को भेजा गया अहमदाबाद

मुंगेर में डीईआईसी सेंटर ने हृदय रोग से पीड़ित 7 वर्षीय वैष्णवी कुमारी को अहमदाबाद भेजा। वैष्णवी की जांच पटना में 13 फरवरी को हुई थी। मुख्यमंत्री बाल हृदय योजना के तहत उसे मुफ्त ऑपरेशन मिलेगा और सरकार...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुंगेरSat, 17 May 2025 03:16 AM
share Share
Follow Us on
हृदय रोग से पीड़ित बच्ची को भेजा गया अहमदाबाद

मुंगेर, निज संवाददाता। डीईआईसी सेंटर मुंगेर द्वारा हृदय रोग से पीड़ित धरहरा के बंगलवा निवासी दिनेश कुमार की 7 वर्षीय वैष्णवी कुमारी को ऑपरेशन के लिए शुक्रवार को गुजरात के अहमदाबाद भेजा गया। पटना में 13 फरवरी को जांच के बाद वैष्णवी हृदय रोग से पीड़ित पाई गई थी, जिसका आपरेशन अहमदाबाद में कराने की बात कही गई थी। सिविल सर्जन डा. विनोद कुमार सिन्हा ने बताया कि मुख्यमंत्री बाल हृदय योजना के तहत डीईआईसी सेंटर द्वारा हृदय रोग से पीड़ित बच्ची को अहमदाबाद भेजा गया है। बच्ची के साथ उसकी मां तथा पिता को सरकार द्वारा उपलब्ध हवाई टिकट उपलब्ध करा दिया गया है।

हवाई जहाज से बच्ची को अहमदाबाद भेजा गया। अहमदाबाद में वैष्णवी का ऑपरेशन नि:शुल्क होगा, वहां रहने और खाने का खर्च स्वास्थ्य विभाग वहन करेगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।