Hindi Newsबिहार न्यूज़Mukhiya ji got new duty inform police about wine ilegal trading Bihar Police Headquarters direction

मुखिया जी को मिला नया काम, शराब के अड्डों पर रखेंगे नजर, बिहार पुलिस मुख्यालय का फरमान

  • बिहार में मुजफ्फरपुर, छपरा, सीवान, मोतिहारीऔर गोपालगंज सहित अन्य जिलों से जहरीली शराब पीने से मौत का मामला सामने आ चुके हैं। इस पर कंट्रोल करने की रणनीति बनाई गयी है।

Sudhir Kumar हिन्दुस्तान, मुजफ्फरपुर, हिप्रTue, 11 Feb 2025 11:45 AM
share Share
Follow Us on
मुखिया जी को मिला नया काम, शराब के अड्डों पर रखेंगे नजर, बिहार पुलिस मुख्यालय का फरमान

बिहार में मुखिया, पार्षद और चौकीदार जहरीली शराब के अड्डे को चिन्हित कर पुलिस को बताएंगे। पुलिस मुख्यालय के निर्देश पर शराब धंधेबाजों पर नकेल कसने की रणनीति तैयार की गई है। जहरीली शराब कांडों के आरोपितों की शहर से पंचायत तक रोजाना निगरानी की जाएगी। उत्पाद विभाग व जिला पुलिस मुखिया, वार्ड पार्षद व चौकीदार की मदद से कार्रवाई करेंगे। बताया गया कि जहरीली शराब से मौतें रोकने को संवेदनशील स्थानों को चिह्नित कर कार्रवाई की जाएगी।

बताया जाता है कि मुजफ्फरपुर, छपरा, सीवान और गोपालगंज सहित अन्य जिलों से जहरीली शराब पीने से मौत का मामला सामने आ चुका है। इसमें जिले के कटरा, कांटी, हथौड़ी और काजीमोहम्मदपुर सहित अन्य थाना क्षेत्र शामिल हैं। परिजनों के आरोप पर पुलिस ने कई आरोपितों को भी गिरफ्तार कर जेल भेजा था। हालांकि, वह जमानत पर छूटने के बाद वर्तमान में क्या कर रहे है, इसकी सही ढंग से मॉनिटरिंग नहीं की जा रही है। इसको लेकर मुजफ्फरपुर सहित अन्य जिलों के संबंधित अधिकारी को निगरानी करने के लिए कहा गया है।

ये भी पढ़ें:VIDEO: दारू पीकर स्कूल पहुंचे हेडमास्टर साहब, पूछने पर बोले- छूट्टी पर हैं

मुजफ्फरपुर के सहायक आयुक्त उत्पाद विजय शेखर दुबे ने बताया कि शराब की खरीद बिक्री पर पूर्ण प्रतिबंध है। ऐसे में शराब के सेवन और खरीदने से आम लोग बचें। शराब धंधेबाजों और स्प्रिट माफियाओं को चिन्हित कर लगातार कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने आमलोगों से भी कहा है कि अगर आपके आसपास इस तरह की कोई गतिविधि हो रही है, तो इसकी सूचना दें।

ये भी पढ़ें:जहां जहरीली शराब से 50 मौत हुई, वहां के थाने में ही पुलिस वाले पार्टी करते मिले

मुजफ्फरपुर में काजीमोहम्मदपुर थाना क्षेत्र के पोखरिया पीर में पप्पू साह और उमेश राम की संदिग्ध मौत हो गई थी। इस दौरान राजू साह और धर्मेंद्र कुमार की आंख की रोशनी भी चली गई थी। घटना सितंबर 2023 की है। मामला सामने के बाद शहर ही नहीं, बल्कि पूरे जिले में हड़कंप मच गई थी। बताया गया था कि चारों ने देसी शराब पी थी। इसी तरह कांटी थाना के सिरसिया में चार लोगों की संदिग्ध स्थिति में मौत हो गई थी। इस दौरान कई लोगों की आंख की रोशनी भी चली गई थी। मृतकों में सुमित राय उर्फ गोपी व अशोक कुमार सहित दो अन्य लोग थे। मामला सामने आने के बाद तत्कालीन एसएसपी जयंतकांत ने कांटी थानेदार और दो चौकीदार को सस्पेंड कर दिया था।

अगला लेखऐप पर पढ़ें