तीनों बहनों का एक साथ हुआ अंतिम संस्कार
आदापुर के नरकटिया में एक भीषण अग्निकांड में तीन सगी बहनों की जान चली गई। उनके पिता की अनुपस्थिति में मामा और नाना ने अंतिम संस्कार किया। मातम के बीच उनकी मां ममता कुमारी बेहोश हो गईं। इस घटना ने पूरे...

आदापुर, एसं। नरकटिया में अग्निकांड की भेंट चढ़ी तीनों सगी बहनों का गुरुवार की देर रात अंतिम संस्कार कर दिया गया। पिता रामबाबू साह की अनुपस्थिति में मामा ओम साह, नाना राकेश साह आदि ने अंतिम संस्कार किया। शव घर पहुँचते ही कोहराम मच गया।बच्चियों की मां ममता कुमारी दहाड़ मारकर रोने लगी। बार- बार वह बेहोश हो जाती, जिसे संभालने में परिजन लगे रहे।बड़ी मशक्कत के बाद मृत बच्चियों को दुधौरा नदी के किनारे दफनाया गया। रात भर सिसकियों और मातम के बीच इस मुहल्ले में रातें कटी। पड़ोसियों के चूल्हे भी नहीं जले। घटना में घायल पडोसी श्रवण दास भी काफी परेशान रहे।
उनके परिवार के लोग भी भयावह अग्निकांड को देख दहशतजदा है। बच्चे भी काफी डरे सहमे मुस्कान, पायल व संतोषी को याद कर रोने लगते है। सबकी प्यारी ये तीनों सगी बहनें आग की भेंट चढ़ गई, याद आते ही सभी मायूस हो जाते है। स्याह अंधेरे में बीते रात शुक्रवार की शाम तेज आंधी और पानी से भी अग्नि पीड़िता को जुझने के लिए मजबूर कर दिया है। जैसे ही भतीजे के मौत की खबर मिलते ही मौके पर बच्चियों की फुआ माधुरी देवी व फूफा चुगलाल साह रोते बिलखते पहुंचे। उसकी हालत भी काफी खराब थी। इस लोमहार्षक घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय सांसद डॉक्टर संजय जयसवाल शुक्रवार को पीडि़ता से मिले और उसे सांत्वना दिया और ढाढस दिया। अधिकारियों को पीड़िता की माता मंजु देवी के लिए आवासीय भूमि व पक्का मकान निर्माण कराने का निर्देश दिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।