Shalini Mishra Honors Students at Sangrampur Ceremony with Medals and Recognition विधायक ने दसवीं व बारहवीं के उतीर्ण छात्र छात्राओं को किया सम्मानित, Motihari Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsMotihari NewsShalini Mishra Honors Students at Sangrampur Ceremony with Medals and Recognition

विधायक ने दसवीं व बारहवीं के उतीर्ण छात्र छात्राओं को किया सम्मानित

संग्रामपुर में विधायक शालिनी मश्रिा ने उत्क्रमित माध्यमिक प्लस टू विद्यालय में छात्रों के सम्मान समारोह में भाग लिया। उन्होंने 2025 में मैट्रिक और इंटरमीडिएट की परीक्षा में उत्तीर्ण छात्रों को मेडल,...

Newswrap हिन्दुस्तान, मोतिहारीTue, 29 April 2025 12:29 AM
share Share
Follow Us on
  विधायक ने दसवीं व बारहवीं के उतीर्ण छात्र छात्राओं को किया सम्मानित

संग्रामपुर, निसं । सपने देखे तो सफलता अपने आप मिलती है। बच्चे देश के भवष्यि हैं उनका सम्मान होना चाहिए। उक्त बातें केसरिया विधायक शालिनी मश्रिा ने उत्क्रमित माध्यमिक प्लस टू वद्यिालय घुसियार में छात्रों के सम्मान समारोह में कही। प्रखण्ड के छह पंचायत के प्लस टू माध्यमिक वद्यिालयों में समारोह आयोजित कर 2025 में मैट्रिक व इंटरमीडिएट के उतीर्ण छात्र व छात्राओं को विधायक ने मेडल,अंग वस्त्र,कलम, किताब देकर सम्मानित किया । विधायक ने कहा कि अगली बार और अधिक नम्बर लाकर अपने क्षेत्र का नाम रौशन करे। वद्यिालय प्रधान वद्यिालय में प्रतिदिन न्यूज पेपर उपलब्ध कराए। प्रार्थना सभा के बाद पांच पांच बच्चों से न्यूज हेडलाइन जरूर पढ़ाये। इससे बच्चों को सामान्यज्ञान जानकारी व विकास होगा। सर्वप्रथम वद्यिालय की छात्रा यस्मिन खातून, संजना कुमारी व मानसी कुमारी के द्वारा स्वागत गान गाकर स्वागत किया गया।उसके बाद वद्यिालय के द्वारा विधायक को पुष्पगुच्छ व शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया। विधायक ने छात्र मयंक कुमार पाण्डेय ,मौसम कुमारी , कुंदन कुमार ,सुनील कुमार सहित दर्जनों छात्रों को सम्मानित किया। सम्मान समारोह प्लस टू माध्यमिक वद्यिालय दुवे टोला मधुबनी, मुरली, श्यामपुर , प्रताप मठिया व के आर मठिया में आयोजित हुआ।कार्यक्रम को सफल बनाने में शक्षिक शैलेन्द्र कुमार यादव, सुधाकर कुमार सिंह आदि थे । वही मौके पर जदयू प्रखण्ड अध्यक्ष श्रीभगवान गिरी, मुखिया रीता देवी के प्रतिनिधि अखिलेश सिंह ,विनोद सिंह, राधेरमण ठाकुर व छात्र छात्रा व अभिभावक मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।