लीची किसानों के आगे झुका रेलवे, एडवांस लीज बुकिंग का फैसला वापस
मुजफ्फरपुर में लीची किसानों के विरोध के चलते रेलवे ने एडवांस लीज बुकिंग का फैसला वापस ले लिया है। इससे किसानों को प्रति क्विंटल करीब 253 रुपये की बचत होगी। बिहार लीची एसोसिएशन ने इस मुद्दे को उठाया...

मुजफ्फरपुर, हि.टी.। लीची किसानों के विरोध को देखते हुए रेलवे ने एडवांस लीज बुकिंग का फैसला वापस ले लिया है। सोनपुर मंडल के वरीय वाणिज्य प्रबंधक रौशन कुमार ने रविवार को अपने पूर्व के आदेश को निरस्त कर दिया। साथ ही पूमरे के डिप्टी मंडल वाणिज्य प्रबंधक (एफएम), मुख्य वाणिज्य निरीक्षण मुजफ्फरपुर व सोनपुर को पत्र भेजकर इसकी जानकारी दी है। जानकारी हो कि रेलवे ने लीची ढुलाई से अधिक कमाई के लिए महाराष्ट्र की एक लीज कैरियर कंपनी को एडवांस लीज बुकिंग कर दिया था। यह आदेश 20 मई से 15 जून तक के लिए था। इसके बाद लीची किसानों को मुजफ्फरपुर से मुंबई लीची भेजने के लिए 35 प्रतिशत अधिक भाड़ा देना होता।
मालूम हो कि सामान्य बुकिंग के तहत लगभग 725 रुपये प्रति क्विंटल लीची की बुकिंग होगी। अगर एडवांस लीज बुकिंग का नियम होता तो किसानों को एक क्विंटल लीची के लिए लगभग 978 रुपये देने होते। आदेश निरस्त होने से किसानों को प्रति क्विंटल करीब 253 रुपये की बचत होगी। बैठक में लीची एसोसिएशन ने जताई थी नाराजगी बिहार लीची एसोसिएशन के अध्यक्ष बच्चा प्रसाद सिंह ने बताया कि प्रत्येक वर्ष पवन एक्सप्रेस में 24 टन क्षमता वाली वीपी का आवंटन रेलवे करता है। साथ ही 4-4 टन क्षमता की दो एसएलआर लगी रहती है। कुल 32 टन लीची मुजफ्फरपुर से मुंबई भेजी जाती है। निजी कंपनी को एडवांस बुकिंग से किसान और व्यापारियों को 35 फीसदी अतिरिक्त भाड़ा मांगा जाने लगा था। इसकी जानकारी होने के बाद लीची किसानों ने बीते दिन सोनपुर मंडल के सभागार में हुई बैठक में इस मुद्दे को उठाया और ट्रेन से लीची की खेप नहीं भेजने की चेतावनी दी। जिसके बाद वाणिज्य विभाग के अधिकारी ने लीची किसान व व्यापारियों को सकारात्मक आश्वासन दिया था। 15 मई से साइडिंग पर खड़ा है पार्सल यान : बता दें कि 15 मई से उच्च क्षमता पार्सल यान साइडिंग पर खड़ा है। उसके लिए पर्याप्त लीची नहीं जुट पा रही थी। अब किसानों ने संभावाना जतायी है कि एडवांस बुकिंग रद्द होने पर लीची की आवक बढ़ेगी। सोमवार से उच्च पार्सल यान के लिए पर्याप्त लीची स्टेशन पर आएगी और बुकिंग भी होगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।