69 लीटर नेपाली शराब बरामद
पुलिस ने शनिवार को कमलपुर में 69 लीटर नेपाली शराब और एक बाइक जब्त की। तस्कर मौके से भागने में सफल रहा। थानाध्यक्ष ने बताया कि जब्त बाइक के नंबर प्लेट के आधार पर वाहन मालिक के खिलाफ केस दर्ज किया गया...
Newswrap हिन्दुस्तान, सुपौलMon, 19 May 2025 04:05 AM

बलुआ बाजार, एक संवाददाता। पुलिस ने गुप्त सूचना पर शनिवार की शाम थाना क्षेत्र के कमलपुर से 69 लीटर नेपाली शराब और एक बाइक जब्त किया है। हालांकि तस्कर मौके से भागने में सफल रहा। थानाध्यक्ष सुमित कुमार ने बताया कि 69 लीटर नेपाली शराब के साथ एक बाइक को जब्त किया गया है । तस्कर मौके से फरार हो गया। कहा कि जब्त वाहन के नंबर प्लेट के आधार पर वाहन मालिक के विरुद्ध केस दर्ज कर लिया गया है। पुलिस तस्कर की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है। जल्द ही तस्कर को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।