अरेराज के वद्यिालयो में हुआ शक्षिक छात्र अभिभावक संगोष्ठी का आयोजन
मुख्यमंत्री सुरक्षित ने अरेराज के सरकारी विद्यालयों में शैक्षणिक अभिभावक संगोष्ठी का आयोजन किया। इस संगोष्ठी में अभिभावकों और शिक्षा समिति के सदस्यों ने विद्यालय विकास, शौचालयों की स्थिति और अन्य...

अरेराज निस। मुख्यमंत्री सुरक्षित शनिवार को अरेराज के सरकारी वद्यिालयों में शक्षिक अभिभावक संगोष्ठी का आयोजन किया गया।संगोष्ठी में वद्यिालय केविकास व शैक्षणिक वातावरण को बनाये रखने की दिशा में अभिभावकों सहित वद्यिालय शक्षिा समिति के सदस्यों के विचार आमंत्रित किये गए। राजकीय उत्क्रमित मध्य वद्यिालय लोकनाथपुर के एचएम वद्यिासागर की उपस्थिति में अभिभावकों व शक्षिा समिति के सचिव सीता देवी ने छात्र हित में वद्यिालय भवन की चहारदीवारी कराने,वद्यिालय की भूमि को अतक्रिमण मुक्त कराने की दिशा में विचार विमर्श किया गया। वद्यिालय के दो शौचालय के ध्वस्त होने पर भी चन्तिा जताई गई। राजकीय उत्क्रमित मध्य वद्यिालय बीएमसी रढ़िया उर्दू में भी शक्षिक अभिभावक संगोष्ठी का आयोजन किया गया।
अभिभावकों ने वद्यिालय परिसर, वर्ग-कक्ष, पोषण-पाटिका एवं शौचालय आदि का निरीक्षण किया । बुनियादी सुविधा एवं स्वच्छता को देख अभिभावकों ने संतोष व्यक्त किया। एचएम संजय कुमार की मौजूदगी में वद्यिालय शक्षिा समिति के सदस्यों के समक्ष अप्रैल 2025 में चलाये गये पुनरावृति कक्षा पर चर्चा की गई एवं बच्चों की प्रगति की जानकारी प्राप्त की गई। सभी अभिभावकों को शक्षिकों द्वारा यह बतलाया गया की आप प्रतिदिन अपने बच्चों को शैक्षणिक समर्थन जैसे डायरी एवं प्रत्येकविषयों में गृह कार्य, कॉपी, कलम इत्यादि की जाँच करेंगे। संगोष्ठी में पंकज कुमार वाजदा प्रवीण यास्मीन सुल्ताना मौजूद रहीं। इसके अतिरक्ति भी जिन वद्यिालयो में छात्र शक्षिक अभिभावक संगोष्ठी का आयोजन किया गया उनमे यूएचएस भेलानारी,जनेरवा,राजेपुर,मलाही,आदि प्रमुखः है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।