Bihar s Mainatand Wheat Purchase Center Achieves Milestone with 2000th Farmer मोतिहारी मंडल के मैनाटांड़ क्रय केंद्र ने खरीदा सबसे अधिक गेहूं, Motihari Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsMotihari NewsBihar s Mainatand Wheat Purchase Center Achieves Milestone with 2000th Farmer

मोतिहारी मंडल के मैनाटांड़ क्रय केंद्र ने खरीदा सबसे अधिक गेहूं

मोतिहारी मंडल में बेतिया के मैनाटाड़ गेहूं क्रय केन्द्र ने 600 टन गेहूं खरीद कर बिहार में अव्वल स्थान प्राप्त किया है। अनुज कुमार 2000वें किसान बने हैं, जिन्हें एफसीआई द्वारा सम्मानित किया गया। कुल...

Newswrap हिन्दुस्तान, मोतिहारीSat, 26 April 2025 01:16 AM
share Share
Follow Us on
मोतिहारी मंडल के मैनाटांड़ क्रय केंद्र ने खरीदा सबसे अधिक गेहूं

मोतिहारी। मोतिहारी मंडल में सबसे अधिक गेहूं खरीद कर बेतिया के मैनाटाड़ गेहूं क्रय केन्द्र बिहार में अव्वल बन गया है। मैनाटांड़ गेहूं क्रय केन्द्र अकेले 600 टन की गेहूं खरीद की है। सूबे में भारतीय खाद्य निगम के डेढ़ सौ से अधिक गेहूं क्रय केन्द्र खोले गये हैं। वहीं पश्चिम चम्पारण जिले के मैनाटांड़ गेहूं क्रय केन्द्र में गेहूं बक्रिी कर अनुज कुमार बिहार के 2000वें किसान बन गये हैं। एफसीआई की ओर से किसान अनुज को सम्मानित किया गया है। एफसीआई की मोतिहारी मंडल ने पूर्वी व पश्चिमी चम्पारण में कुल गेहूं की खरीद 85 हजार क्विंटल को पार कर लिया है। चम्पारण के दोनों जिले में एफसीआई ने 15 गेहूं क्रय केंद्र खोले हैं। 23 अप्रैल को बेतिया जिले के मैनाटांड़ प्रखंड में ननकर पंचायत निवासी अनुज कुमार ने 2000 वें किसान के रूप में समर्थन मूल्य पर गेहूं बेचा। जिसके लिए उनको भारतीय खाद्य निगम मंडल कार्यालय मोतिहारी के मंडल प्रबंधक राम गोपाल की ओर से सम्मानित किया गया। अनुज ने अपने अनुभव को साझा करते हुए बताया कि भारतीय खाद्य निगम की सारी प्रक्रिया तेज और पारदर्शी तरीका से हो रही है।

इसके साथ ही बोरा व मजदूर भी भारतीय खाद्य निगम की ओर से उपलब्ध कराया गया है। भुगतान 30 मिनट के अंदर खाते में स्थानांतरण किया गया। इस मौके पर मंडल प्रबंधक प्रबंधक राम गोपाल खुद दौरा कर अनुज से मुलाकात की और उन्हें सम्मानित किया। मंडल कार्यालय मोतिहारी के गेहूं क्रय केंद्र के क्रय अधिकारी सुरेश कुमार, केन्द्र प्रभारी अजय कुमार एवं अन्य अधिकारी मौजूद थे। दोनों क्रय केन्द्र के प्रभारी मैनाटाड़ गेहूं क्रय केन्द्र के भी प्रभारी है। 2000 वें किसान से खरीद के के बाद राज्य में भारतीय खाद्य निगम की कुल खरीद 85 हजार क्विंटल को पार कर गई है। एफसीआई अब तक की गई खरीद के लिए 2000 में से 1984 किसानों को 20 करोड़ रुपये से अधिक का भुगतान किया जा सका है। किसानों को भारत सरकार की ओर से गेहूं के समर्थन मूल्य में पिछले वर्ष की तुलना में 150 रुपए प्रति क्विंटल की बढ़ोतरी की है। गेहूं के न्यूनतम समर्थन मूल्य 2425 रुपये प्रति क्विंटल की दर से भारतीय खाद्य निगम के खरीद केन्द्रों पर गेहूं की खरीदारी की जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।