Hindi Newsबिहार न्यूज़Mother of two daughters fell in love fled away with lover taking 3 lakh cash and jewellery in Sasaram Bihar

दो बेटियों की मां को हुआ इश्क, 3 लाख कैश और जेवर लेकर प्रेमी संग फरार; ऐसे बना था रिलेशन

  • पत्नी के घर में नहीं होने पर पति ने उसकी काफी तलाश की। गांव से लेकर रिस्तेदारी तक खोजबीन किया। लेकिन, दोनों बेटी और पत्नी का सुराग नहीं मिल पाया तो पुलिस का सहारा लिया।

Sudhir Kumar लाइव हिन्दुस्तान, सासारामSat, 19 April 2025 03:52 PM
share Share
Follow Us on
दो बेटियों की मां को हुआ इश्क, 3 लाख कैश और जेवर लेकर प्रेमी संग फरार; ऐसे बना था रिलेशन

बिहार के सासाराम में नवाडीह गांव से दो बेटियों की मां अपने प्रेमी के संग फरार हो गई। रात के अंधेरे में बेटियों को साथ लेकर भाग गई। जब पति की सुबह में नींद खुली तो देखा कि मकान का मुख्य दरवाजा खुला हुआ है। कमरे का सामान बिखरा हुआ था। पत्नी और दोनों बेटियां घर मे मौजूद नही थीं। पता चला कि उसकी पत्नी बेटियों के साथ-साथ करीब तीन लाख कैश और जेवर भी अपने साथ ले गई। पति की शिकायत पर मामले की प्राथमिकी दर्ज की गयी है।

पत्नी के घर में नहीं होने पर पति ने उसकी काफी तलाश की। गांव से लेकर रिस्तेदारी तक खोजबीन किया। लेकिन, दोनों बेटी और पत्नी का सुराग नहीं मिल पाया। शुक्रवार को मोबाइल पर प्यारेपुर गांव निवासी घनश्याम सिंह का फोन आया जिसमें कहा गया कि दोनो पुत्री व पत्नी मेरे साथ है। उसके साथ शादी कर अपनाने जा रहा हूं। उसके बाद पति ने पुलिस को लिखित आवेदन देकर नामजद प्राथमिकी दर्ज कराया। पुलिस उसके आधार पर कार्रवाई कर रही है।

ये भी पढ़ें:बिहार के इस जिले में एक साथ 4 गाड़ियों में भिड़ंत, महिला समेत दो की मौत

इस संबंध में थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार ने बताया कि नवाडीह निवासी गुड्डू साह अपने ही मकान मे किराना दुकान चलाता है। प्रतिदिन प्यारेपुर गांव निवासी घनश्याम सिंह उसके दुकान पर आया करता था। दुकान पर आने-जाने से उनकी पत्नी से संबंध बन गया। इसी बीच मां अपनी आठ साल व चार साल की बेटी के साथ भाग गई। उन्होने बताया कि घर में रखे गए जेवर, तीन लाख साठ हजार नगद साथ ले गई है।

ये भी पढ़ें:बिहार के इस जिले में एसिड अटैक, महिला समेत छह जख्मी; क्यों हुई खूनी भिड़ंत

पुलिस ने बताया कि गुड्डू साह पत्नी के चले जाने से परेशान है। खासकर बच्चियों को लेकर काफी चिंतित है क्योंकि वे काफी कम उम्र की हैं। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। जल्द ही उन्हें बरामद किया जाएगा। नामजद आरोपी को भी गिफ्तार किया जाएगा। इलाके में घटना को लेकर चर्चा का बाजार गर्म है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें