बिहार के इस जिले में एक साथ 4 गाड़ियों में भिड़ंत, महिला समेत दो की मौत
- दुर्घटना के बाद सड़क जाम लग गया। कांटी थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जाम हटाया और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेज दिया। सभी गाड़ियों को जब्त कर पुलिस थाने पर ले गई।

बिहार के मुजफ्फरपुर में रफ्तार का कहर देखने को मिला। एक साथ चार गाड़ियों के बीच टक्कर हो गयी जिसमें दो लोगों की जान चली गई। मरने वालों में एक महिला भी शामिल है। दुर्घटना के बाद सड़क जाम लग गया। कांटी थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जाम हटाया और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेज दिया। सभी गाड़ियों को जब्त कर पुलिस थाने पर ले गई।
यह हादसा एक लेन में गाड़ियों के परिचालन के कारण हुआ। दरअसल कांटी में एनएच 27 फोरलेन पर एलिवेटेड रोड निर्माण चल रहा है जिस वजह से एक लेन में आवागमन को बाधित रखा गया गया है। एक ही लेन में अप और डाउन दोनों तरफ की गाड़ियां चलती हैं। दुर्घटना में एक कार, दो बाइक और भारी ट्रक के बीच टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि घटनास्थल पर ही दो लोगों की मौत हो गयी।
मौके पर जुटे लोगों ने हादसे में घायलों को तत्काल अस्पताल पहुंचाया। उपचार के बाद उन्हें हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया गया। दुर्घटना की जानकारी मिलते ही कांटी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मृतकों के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और सड़क जाम खाली करवाया।
मृतकों में एक की पहचान मिठनपुरा थाना क्षेत्र के निवासी के रूप में हुई है, जबकि दूसरे मृतक की शिनाख्त अभी नहीं की जा सकी है। दुर्घटना के शिकार लोगों के परिजन एसकेएमसीएच पहुंच गए हैं। स्थानीय लोगों ने मृतकों के परिजनों के लिए मुआवजे की मांग की है।
सड़क निर्माण कार्य के कारण इन दिनों कांटी और आसपास के इलाके में अक्सर सड़क जाम हो जाती है जिसमें गाड़ियों को घंटों तक इंतजार करना पड़ता है। एक लेन में सभी गाड़ियों के परिचालन के कारण दुर्घटना की भी काफी संभावना बनी रहती है। सड़क पर पुलिस की सतत निगरानी और स्पीड ब्रेकर बनाने की मांग की गयी है।