Hindi Newsबिहार न्यूज़Mother commits suicide after killing son and daughter family from Bihar lives in Haryana

तीन साल के बेटे और 5 की बेटी की हत्या कर मां ने किया सुसाइड, हरियाणा में रहता है बिहार का परिवार

पुलिस ने किसी तरह बंद दरवाजे को खोलकर तीनों शवों को कब्जे में लिया। अधिकारियों का कहना है कि मृतका के बेटे तीन वर्षीय रुद्र का शव बिस्तर पर पड़ा था। वहीं, बेटी अंकिता मृत अवस्था में फर्श पर पड़ी थी, जबकि रजनी पंखे से बंधी चुन्नी के फंदे से लटकी मिली।

Sudhir Kumar हिन्दुस्तान, पटनाMon, 11 Nov 2024 12:06 PM
share Share

हरियाणा के भूपानी थाना अंतर्गत बदरपुर सैद गांव में बिहार की एक महिला ने अपने दो बच्चों की हत्या करने के बाद खुद पंखे से फंदा लगाकर सुसाइड कर लिया। मृतका की पहचान 35 वर्षीय रजनी, तीन वर्षीय बेटे रुद्र और पांच वर्षीय बेटी अंकिता के रूप में हुई है। ये लोग मूलरूप से बिहार के लखीसराय निवासी थे। सूचना पर पहुंची पुलिस को मौके से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। घटना की वजह को लेकर कोई जानकारी नहीं मिली है। पुलिस कांड की जांच में जुट गई है। बिहार में परिवार के अन्य सदस्यों को घटना की सूचना दे दी गई है।

पुलिस के अनुसार शनिवार दोपहर में मृतका के पति राहुल ने डायल-112 पर कॉल कर सूचना दी थी। सूचना पाते ही डायल-112 की टीम, थाना भूपानी के अलावा एसीपी सेंट्रल राजीव आदि मौके पर पहुंच गए। मौके पर पहुंचकर देखा कि करीब 40 गज के प्लॉट में बने एक कमरे के मकान का दरवाजा अंदर से बंद था। वहां काफी भीड़ थी। पुलिस ने किसी तरह बंद दरवाजे को खोलकर तीनों शवों को कब्जे में लिया। अधिकारियों का कहना है कि मृतका के बेटे तीन वर्षीय रुद्र का शव बिस्तर पर पड़ा था। वहीं, बेटी अंकिता मृत अवस्था में फर्श पर पड़ी थी, जबकि रजनी पंखे से बंधी चुन्नी के फंदे से लटकी मिली। फॉरेंसिक टीम की मौजूदगी में शव को कब्जे में लेकर बीके अस्पताल में रखवाया गया है। एसीपी सेंट्रल राजीव ने बताया कि बिहार के समस्तीपुर स्थित लखीसराय में रह रहे मृतका के परिजनों को सूचना दे दी गई है। सोमवार को वह फरीदाबाद पहुंचेगे। इसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

मृतका के पति ने यह कहा

मृतका रजनी के पति राहुल ने बताया कि वह एक कोरियर कंपनी में काम करता है। उसकी शादी करीब आठ साल पहले रजनी से हुई थी। उनमें किसी प्रकार का कोई विवाद नहीं था। सभी खुशहाल जीवन व्यतीत कर रहे थे। रोजाना की तरह शनिवार सुबह करीब साढ़े नौ बजे वह घर से नाश्ता करके ड्यूटी पर चला गया था। उस दौरान दोनों बच्चे खेल रहे थे। रजनी के चेहरे पर भी किसी प्रकार का शिकन नहीं था। वह अपना घरेलू कार्य कर रही थी।

दोपहर में पहुंचने पर एक घंटे तक पीटता रहा दरवाजा

मृतका के पति राहुल के अनुसार बदरपुर सैद में उसका अपना मकान है। वह करीब आठ साल से अपने प्लॉट में एक कमरे का मकान बनाकर रह रहे हैं। शनिवार दोपहर करीब एक बजे के बीच वह दोपहर का खाना खाने घर पहुंचा, लेकिन दरवाजा अंदर से बंद था। पत्नी को आवाज लगाने के बाद दरवाजा पीटता रहा। बच्चों की भी आवाज नहीं आ रही थी। करीब एक घंटे बाद भी जब दरवाजा नहीं खुला तो आशंका हुई। आसपड़ोस में रह रहे लोगों को बुलाया। फिर डायल-112 पर कॉल कर पुलिस को सूचना दी। सूचना पर पहुंची पुलिस दरवाजा तोड़कर अंदर घुसी।

पुलिस विभिन्न पहलुओं से जांच में जुटी

अधिकारियों का कहना है कि मामले की जांच विभिन्न पहलुओं से की जा रही है। उधर मृतका के पति राहुल का कहना है कि उसका रजनी के साथ कभी झगड़ा नहीं हुआ। परिवार में किसी प्रकार का तनाव नहीं थी। कर्ज आदि की कोई परेशानी भी नहीं थी। पुलिस के अनुसार पति से आत्महत्या के कारणों की जानकारी जुटाई जा रही है।

ये भी पढ़ें:प्रेमिका के पिता ने रची थी साजिश, मुजफ्फरपुर डबल मर्डर में बड़ा खुलासा
अगला लेखऐप पर पढ़ें