Hindi Newsबिहार न्यूज़Girlfriends father had conspiracy big revelation in Muzaffarpur double murder

प्रेमिका के पिता ने रची थी पूरी साजिश, मुजफ्फरपुर डबल मर्डर में बड़ा खुलासा; क्या था गर्लफ्रेंड का रोल?

ग्रामीण एसपी विद्यासागर ने बताया कि इस हत्याकांड में प्रेमिका की संलिप्तता को लेकर अब तक कोई साक्ष्य नहीं मिले हैं। लेकिन पुलिस उसके बारे में भी पता लग रही है कि हत्या की साजिश में उसका क्या रोल था। उसके पिता ने ही डबल मर्डर की साजिश रची थी।

Sudhir Kumar हिन्दुस्तान, मुजफ्फरपुरMon, 11 Nov 2024 09:37 AM
share Share
Follow Us on

बिहार के मुजफ्फरपुर में चाचा-भतीजा डबल मर्डर कांड में पुलिस का एक्शन तेज हो गया है। मुजफ्फरपुर पुलिस ने इस मामले में तीन आरोपितों को गिरफ्तार किया है जिसमें एक मृतक राजू की प्रेमिका का पिता संजीत साह शामिल है। पता चला है कि बेटी के प्रेम प्रसंग से नाराज संजीत साह ने ही उसके बॉयफ्रेंड राजू और सूरज की हत्या की साजिश रची थी। दोनों को रात में घर से बुलाकर गोली मार दी गई थी। पुलिस गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ कर रही है। जिले के पारु थाना क्षेत्र के मोहजमा गांव में शनिवार की रात चाचा भतीजा की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इस हत्याकांड में राजू की प्रेमिका की भूमिका क्या थी, इस पर पुलिस छानबीन कर रही है।

इस मामले में मृतक राजू की मां लाल मुनी देवी के आवेदन पर एफआईआर दर्ज किया गया है। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक इस हत्याकांड को चार लोगों ने मिलकर अंजाम दिया था। तीन को गिरफ्तार कर लिया गया है। गिरफ्तार आरोपियों में राजू के प्रेमिका का पिता संजीत साहह भी शामिल है। पुलिस ने शक के आधार पर एक अन्य आरोपित को दबोचा है। मुजफ्फरपुर ग्रामीण एसपी विद्यासागर में बताया कि प्रेम प्रसंग में इस हत्याकांड को अंजाम दिया गया था। मृतक का बाइक और मोबाइल गायब है जिसकी तलाश की जा रही है।

ये भी पढ़ें:अब तो लड़कों के साथ भी लव जिहाद हो रहा, थूक जिहाद भी देख लिया; बोले गिरिराज सिंह

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक संजीत साह के इशारे पर ही चाचा राजू दास और भतीजा सूरज दास की गोली मार कर हत्या कर दी गई थी। वारदात के वक्त संजीत साह घटनास्थल पर मौजूद था। पूछताछ के दौरान उसने कबूल किया है। ग्रामीण एसपी विद्यासागर ने बताया कि इस हत्याकांड में प्रेमिका की संलिप्तता को लेकर अब तक कोई साक्ष्य नहीं मिले हैं। लेकिन पुलिस उसके बारे में भी पता लग रही है कि हत्या की साजिश में उसका क्या रोल था। अब तक की छानबीन में यह भी पता चला है कि मृतक राजू का एक रिश्तेदार प्रेमिका के घर के पास रहता है। उसी ने फोन करके पार्टी देने के बहाने दोनों को बुलाया था।

मृतक राजू दास को पहले भी इस प्रेम प्रसंग के कारण धमकी दी गई थी। राजू की पत्नी लाल मुनी देवी ने अपने आवेदन में बताया कि संजीत साह की बेटी से राजू बात करता था जिसके लिए संजीत ने उसे जान से मारने की धमकी दी थी। बोला था कि वह बेटे को समझा लो नहीं तो हत्या कर देंगे। उसके बाद राजू को परिवार वालों ने बाहर भेज दिया था। वह त्यौहार के मौके पर गांव आया था।

स्थानीय लोगों से मिली जानकारी के मुताबिक राजू दास और उसकी प्रेमिका के बीच 2 सालों से प्रेम प्रसंग चल रहा था। राजू दसवीं का छात्र था और उसकी प्रेमिका नेवी में पढ़ती थी। अक्सर दोनों साथ देखे जाते थे। एक मेला में दोनों को साथ पकड़ा गया तो पंचायत भी कराई गई थी। उसके बाद परिवार वालों ने राजू को बेंगलुरु भेज दिया था।

अगला लेखऐप पर पढ़ें