Hindi Newsबिहार न्यूज़more than 2000 lab technician will recruit in bihar health minister mangal pandey announced

गुड न्यूज! बिहार में 2000 से ज्यादा लैब टेक्नीशियन की बहाली, स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने किया ऐलान

स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि राज्यभर में विभिन्न संक्रामक एवं गंभीर बीमारियों के उचित उपचार के लिए सरकारी योजनाओं का क्रियान्वयन जारी है। बीमारियों के उचित उपचार के लिए विभागीय स्तर पर जन-जागरुकता अभियान भी चलाया जा रहा है।

Nishant Nandan हिन्दुस्तान, पटनाWed, 20 Nov 2024 06:02 AM
share Share
Follow Us on

बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग में जल्द ही 2 हजार 969 लैब टेक्नीशियन (प्रयोगशाला प्रावैधिक) की बहाली होगी। इसकी अधियाचना बिहार तकनीकी सेवा आयोग को भेजी जा चुकी है। आयोग की ओर से योग्य अभ्यर्थियों के चयन की प्रक्रिया शीघ्र पूर्ण कर ली जाएगी। इससे पैथोलॉजी जांच का दायरा बढ़ेगा। युवाओं को रोजगार मिलेगा तथा विभाग की गुणवत्ता में और बढ़ोतरी होगी।

स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि राज्यभर में विभिन्न संक्रामक एवं गंभीर बीमारियों के उचित उपचार के लिए सरकारी योजनाओं का क्रियान्वयन जारी है। बीमारियों के उचित उपचार के लिए विभागीय स्तर पर जन-जागरुकता अभियान भी चलाया जा रहा है। सरकारी अस्पतालों में विशेषज्ञ चिकित्सकों से लेकर संसाधनों पर विशेष फोकस है। इसमें पैथोलॉजी जांच महत्वपूर्ण कड़ी है।

विभागीय स्तर पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के मार्गदर्शन में प्रयोगशाला प्रावैधिक के पद पर बहाली महत्वपूर्ण है। लैब टेक्नीशियन की नियुक्ति प्रक्रिया पूरी होने पर जहां एक ओर युवाओं को रोजगार मिलेगा वहीं, विभाग की गुणवत्ता में और बढ़ोतरी होगी। राज्य सरकार लगातार विभिन्न विभागों में रिक्त पदों पर बहाली कर राज्य में रोजगार सृजन की दिशा में व्यापक कार्य कर रही है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें