Hindi Newsबिहार न्यूज़modern citizen party merger with mukesh sahani party vip before bihar assembly election

बिहार में चुनाव से पहले मॉडर्न सिटीजन पार्टी का VIP में विलय, मुकेश सहनी बोले - और मजबूत होंगे

  • बिहार में जब महागठबंधन की सरकार बनी तब जातीय सर्वेक्षण कराकर उसके आधार पर आरक्षण का दायरा बढ़ाने का काम किया गया, लेकिन सरकार के जाते ही दूसरी सरकार में उस आरक्षण के मामले को कोर्ट में ले जाकर लटका दिया गया।

Nishant Nandan हिन्दुस्तान, हिन्दुस्तान ब्यूरो, पटनाMon, 17 Feb 2025 06:31 AM
share Share
Follow Us on
बिहार में चुनाव से पहले मॉडर्न सिटीजन पार्टी का VIP में विलय, मुकेश सहनी बोले - और मजबूत होंगे

मॉडर्न सिटीजन पार्टी का विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) में विलय हो गया। रविवार को बेगूसराय में आयोजित मिलन समारोह में मॉडर्न सिटीजन पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष किरण कुमारी ने वीआईपी की सदस्यता ग्रहण की। उन्हें वीआईपी प्रमुख मुकेश सहनी ने पार्टी की सदस्यता ग्रहण करवाई और पार्टी में स्वागत किया। इस मौके पर पार्टी की सदस्यता ग्रहण करने वाले सभी लोगों का स्वागत करते हुए मुकेश सहनी ने कहा कि इनके आने से पार्टी और मजबूत और सशक्त होगी।

उन्होंने लोगों से पार्टी को सशक्त बनाने के लिए अभी से ही जुट जाने का आह्वान किया। पार्टी की ओर से जारी विज्ञप्ति के अनुसार, किरण कुमारी के अलावा वीआईपी की सदस्यता ग्रहण करने वालों में मुख्य रूप से सर्वजीत कुमार, वाला साहू, नेपल साहू, राजू भारती और जितेंद्र साहू प्रमुख हैं। इस मौके पर मुकेश सहनी ने कहा कि अगर एससी, एसटी को आरक्षण नहीं मिलता तो उस समाज के युवक बड़े अफसर नहीं बनते।

बिहार में जब महागठबंधन की सरकार बनी तब जातीय सर्वेक्षण कराकर उसके आधार पर आरक्षण का दायरा बढ़ाने का काम किया गया, लेकिन सरकार के जाते ही दूसरी सरकार में उस आरक्षण के मामले को कोर्ट में ले जाकर लटका दिया गया। ये लोग कभी नहीं चाहते कि कमजोर वर्गों को आरक्षण की सुविधा मिले। उन्होंने कहा कि वे वर्षों से निषादों के आरक्षण को लेकर संघर्ष कर रहे हैं, लेकिन अब तक पूरा नहीं किया गया। वोट की ताकत को समझना होगा।

अगला लेखऐप पर पढ़ें