Hindi Newsबिहार न्यूज़MLC by election JDU candidate Lalan Prasad has 17 year old bike know asset details

MLC उपचुनाव: ललन प्रसाद के पास 17 साल पुरानी बाइक, जानिए जेडीयू प्रत्याशी की संपत्ति

बिहार में एमएलसी उपचुनाव में जनता दल यूनाइटेड (जेडीयू) के प्रत्याशी ललन प्रसाद के पास 18 लाख की चल और अचल संपत्ति है। उनके पास गाड़ी के नाम पर सिर्फ एक 17 साल पुरानी बाइक है।

Jayesh Jetawat हिन्दुस्तान, पटनाThu, 9 Jan 2025 09:45 PM
share Share
Follow Us on

बिहार विधान परिषद की एक एमएलसी सीट के लिए होने वाले उपचुनाव के लिए जेडीयू के ललन प्रसाद ने गुरुवार को एनडीए प्रत्याशी के रूप में नामांकन किया। नामांकन पत्र में दी गई जानकारी के अनुसार वे बहुत अधिक संपत्ति के मालिक नहीं हैं। गाड़ी के नाम पर उनके पास सिर्फ एक मोटर साइकिल है जो लगभग 17 साल पुरानी है। वहीं उनके पास 3.70 लाख की चल और 14.90 लाख रुपये की अचल संपत्ति है।

जेडीयू प्रत्याशी ललन प्रसाद की पत्नी की पत्नी के पास केवल 2.51 लाख की चल और 4.50 लाख की अचल संपत्ति है। विधानसभा को सौंपी गई संपत्ति की जानकारी के अनुसार उनके पास नगद राशि केवल 24700 रुपये जबकि पत्नी के पास 11200 रुपये हैं।

ललन प्रसाद के पास 60 ग्राम सोने के आभूषण हैं। इसी तरह 150 ग्राम चांदी है। उनकी पत्नी के पास 110 ग्राम स्वर्णाभूषण और 350 ग्राम चांदी है। हालांकि उनके बच्चों के पास 70 ग्राम सोना और 140 ग्राम चांदी के आभूषण हैं। उनके पास कृषि भूमि भी है। वे शेखपुरा जिले के रहने वाले हैं।

ये भी पढ़ें:MLC उपचुनाव: ललन प्रसाद का नामांकन, जेडीयू बोली- INDIA अलायंस बिखर गया

ललन प्रसाद के नामांकन के दौरान गुरुवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, दोनों डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी एवं विजय सिन्हा, बिहार बीजेपी के अध्यक्ष दिलीप जायसवाल, जेडीयू प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा समेत एनडीए के कई बड़े नेता मौजूद रहे। विधानसभा में मौजूदा संख्याबल के अनुसार ललन प्रसाद की जीत तय मानी जा रही है। आरजेडी के एमएलसी रहे सुनील कुमार सिंह की पिछले साल सदस्यता रद्द होने के बाद खाली हुई सीट पर उपचुनाव हो रहे हैं। मतदान की तारीख 23 जनवरी तय की गई है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें