Hindi Newsबिहार न्यूज़MLC bypoll NDA Lalan Prasad files nomination JDU says India Alliance disintegrated

MLC उपचुनाव: एनडीए के ललन प्रसाद का नामांकन, जेडीयू बोली- INDIA अलायंस बिखर गया

बिहार विधान परिषद की एक सीट पर होने वाले उपचुनाव के लिए एनडीए से जेडीयू उम्मीदवार ललन प्रसाद ने नामांकन किया है। जेडीयू ने बोला कि एनडीए एकजुट है, दूसरी ओर इंडिया गठबंधन पूरी तरह बिखर गया है।

Jayesh Jetawat हिन्दुस्तान, पटनाThu, 9 Jan 2025 02:53 PM
share Share
Follow Us on

Bihar MLC Bypoll: बिहार में विधानसभा के कोटे की एक एमएलसी सीट पर होने वाले उपचुनाव के लिए एनडीए प्रत्याशी ललन प्रसाद ने गुरुवार को अपना नामांकन किया। इस दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी समेत एनडीए के कई नेता मौजूद रहे। नामांकन के दौरान जनता दल यूनाइटेड (जेडीयू) और भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के नेताओं ने अपने गठबंधन को एकजुट दिखाया। इस दौरान जेडीयू ने विपक्षी अलायंस INDIA पर हमला बोलते हुए कहा कि वह गठबंधन बिखर गया है।

जेडीयू के प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा ने कहा है कि इंडिया गठबंधन के लोग पूरी तरह बिखर गए हैं। एनडीए मजबूती के साथ 2025 में बिहार की सत्ता में आएगा। उन्होंने विपक्ष पर मला करते हुए कहा कि जो विकास विरोधी, जन विरोधी हैं, उनको मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा।

ललन प्रसाद को उम्मीदवार बनाए जाने पर कुशवाहा ने कहा कि नीतीश कुमार का कार्यकर्ताओं के प्रति यही प्रेम है। एक सामान्य कार्यकर्ता को उन्होंने कहां से कहां पहुंचा दिया।

बिहार विधान परिषद उपचुनाव के लिए जेडीयू उम्मीदवार ललन प्रसाद ने नामांकन के बाद कहा कि सीएम नीतीश कुमार ने जो किया उसके बारे में नहीं कहा जा सकता। उन्हें आम कार्यकर्ता की भी चिंता है। लोगों को पता है कि उन्होंने पिछड़े और अतिपिछड़े के लिए क्या किया है। वह सीएम नीतीश के कार्यों और उपलब्धियों को गांव-गांव का जाकर बताएंगे।

डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने कहा कि इंडिया गठबंधन में सभी लोग खुद के बारे में सोचते हैं। कोई गठबंधन के बारे में नहीं सोचता है। विधानसभा परिसर में पत्रकारों से बातचीत में कहा कि कांग्रेस अपने बारे में सोचती है, राजद अपने बारे में सोचती है और आम आदमी पार्टी अपने बारे में सोचती है। उन्होंने दावा किया कि भाजपा दिल्ली विधानसभा चुनाव में गठबंधन के साथ मिलकर इन सभी पार्टियों को हराएगी।

ये भी पढ़ें:JDU के ललन प्रसाद NDA प्रत्याशी घोषित, RJD के सुनील सिंह की खाली सीट पर उपचुनाव
ये भी पढ़ें:बिहार में विधानसभा चुनाव से पहले होगा एक और एमएलसी उपचुनाव, 23 जनवरी को मतदान

ललन प्रसाद को एनडीए की तरफ से एमएलसी का उम्मीदवार बनाने पर सम्राट ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश ने एनडीए की तरफ से ऐसे व्यक्ति को उम्मीदवार बनाया है जो पुराने कार्यकर्ता हैं। जमीन से जुड़े हैं। संगठन का नेता हैं और संगठन में रह के बरसों से काम कर रहे हैं।

सुनील कुमार सिंह की सदस्यता जाने से खाली हुई थी सीट, 23 को मतदान

पिछले साल जुलाई में आरजेडी के एमएलसी रहे सुनील कुमार सिंह की सदस्यता रद्द कर दी गई थी। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की मिमिक्री करने के बाद उनपर अससंदीय व्यवहार का आरोप लगा था। उन्हें हटाए जाने के बाद खाली हुई सीट पर अब उपचुनाव हो रहे हैं। इसके लिए नामांकन की आखिरी तारीख 13 जनवरी है। इस सीट के लिए 23 जनवरी को मतदान होगा, उसी दिन मतगणना करके रिजल्ट भी जारी कर दिया जाएगा। इस सीट का कार्यकाल जून 2026 तक का है।

बता दें कि विधानसभा कोटे की एमएलसी सीट के लिए विधायकों को वोटिंग का अधिकार मिलेगा। बिहार विधानसभा में मौजूदा संख्याबल के हिसाब से एनडीए प्रत्याशी ललन प्रसाद की जीत तय मानी जा रही है। दूसरी ओर, विपक्षी महागठबंधन ने अभी तक अपने उम्मीदवार की घोषणा भी नहीं की है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें