Hindi Newsबिहार न्यूज़miscreants entered the house and fired bullets indiscriminately shot the father son who were mill operators in Saharsa

घर में घुसकर बदमाशों ने बरसाईं ताबड़तोड़ गोलियां, सहरसा में मिल संचालक बाप-बेटे को मारी गोली

सहरसा जिले में घर में घुसकर बदमाशों ने फायरिंग की। जिसमें मिल संचालक बाप-बेटे को गोली मार दी, और फरार हो गए। हालांकि अभी तक यह साफ नहीं हो सका है, कि लूट के इरादे से गोली मारी थी, या फिर कोई पुरानी रंजिश थी।

sandeep लाइव हिन्दुस्तान, नगर संवाददाता, सहरसाTue, 18 Feb 2025 05:37 PM
share Share
Follow Us on
घर में घुसकर बदमाशों ने बरसाईं ताबड़तोड़ गोलियां, सहरसा में मिल संचालक बाप-बेटे को मारी गोली

सहरसा जिले में आधा दर्जन अपराधियों ने सदर थाना क्षेत्र के सिमराहा वार्ड-4 में सोमवार की देर रात मुरही मिल संचालक और उसके बेटे को गोली मारकर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया। जिसके बाद परिजनों ने आनन-फानन में दोनों को इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया। जख्मी छोटेलाल को जांघ में और पुत्र सुंदर कुमार को पैर में गोली लगी है। मामले की जानकारी मिलने पर सदर एसडीपीओ आलोक कुमार, मुख्यालय डीएसपी धीरेन्द्र पांडेय, सदर थानाध्यक्ष सुबोध कुमार ने घटनास्थल और अस्पताल पहुंचकर मामले की छानबीन की। जख्मी पिता-पुत्र ने लूटपाट की नियत से अपराधियों के घर में घुसने और विरोध करने के दौरान गोली मारने की आंशका जताया है। वहीं पुलिस फिलहाल लूटपाट और अन्य कारणों पर अनुसंधान कर कार्रवाई करने में जुटी हुई है।

सिमराहा निवासी छोटे लाल यादव अपनी छोटी पुत्री खुशबू कुमारी और मझले पुत्र सुंदर कुमार के साथ मुरही मिल स्थित अपने घर में सो रहे थे। बड़ा बेटा चंदन कोटा में पढ़ाई करता है। वहीं पत्नी अपने मायके पूजा में गई थी। जख्मी सुंदर कुमार ने बताया कि सोमवार की देर रात करीब 12 बजे दरवाजा खटखटाने की आवाज सुनाई दी। आवाज सुनकर बहन ने पूछा की भैया सो गए। जगे रहने के चलते मैंने पूछा की क्या कोई दिक्कत है। बहन ने कहा कि कोई दरवाजा खटखटा रहा है। जिसके बाद मैंने दरवाजा खोला तो देखा कि पांच-छह की संख्या में लोग खड़े हैं। जिसमें से चार आदमी मेरे कमरे में घुस गए। गोली मारने की धमकी देकर कहा कि जो कुछ भी निकालो। मैंने कहा कि मेरे पास कुछ भी नहीं है। इसी दौरान आवाज सुनकर पिताजी भी उठकर बाहर आ गए।

ये भी पढ़ें:एक तरफ पुलिसवाले दूसरी तरफ बालू माफिया, बिहार में फिल्मी अंदाज में चली गोलियां
ये भी पढ़ें:अवैध संबंध में पत्नी की हत्या कराई, पति ने खुद पर भी गोलियां चलवाईं
ये भी पढ़ें:पटना फायरिंग: घर में छिपे चारों बदमाशों को पुलिस ने दबोचा, ऑपरेशन सरेंडर खत्म

उन्होंने पूछताछ की तो सभी बदमाश पिता को लाठी डंडे से मारने लगे। हमले के कारण वो नीचे गिर गए। उन्हें बचाने के दौरान अपराधियों ने गोली मारकर जख्मी कर दिया अपराधियों को पकड़ने के दौरान फायरिंग में मुझे भी गोली लग गई। जिसके बाद सभी अपराधी भाग निकले। जख्मी छोटे लाल की पत्नी रेखा देवी ने बताया कि वह पूजा के कारण अपने मायके में थी। रात ज्यादा होने के कारण मायके में ही रुक गई। रात करीब साढ़े 12 बजे मेरे भाई के मोबाइल पर पति का कॉल आया, कि घर में लूटपाट के दौरान गोली लग गई। जिसके बाद घर पहुंचकर देखा कि पति और बेटा गोली लगने से जख्मी है। जिसके बाद दोनों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया।

गोलीबारी की घटना के बाद फोरेंसिक टीम ने घटनास्थल को संरक्षित कर छानबीन शुरु कर दी है। थानाध्यक्ष ने बताया कि रात करीब सवा बारह बजे दो लोगों को गोली मारने की सूचना मिली थी। जख्मी के बयान से अभी तक कारणों का स्पष्ट खुलासा नहीं हुआ है। घटनास्थल से खून को एफएसएल द्वारा संग्रहित किया गया है। आसपास के सीसीटीवी फुटेज को भी खंगाला जा रहा है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें