Hindi Newsबिहार न्यूज़Firing in broad daylight in Patna Miscreants hiding in the house police and STF reaches on spot

पटना फायरिंग: घर में छिपे चारों बदमाशों को पुलिस ने दबोचा, ऑपरेशन सरेंडर खत्म

पटना के कंकड़बाग इलाके में दिनदहाड़े फायरिंग के बाद घर में घुसे बदमाशों को पुलिस ने दबोच लिया है। छापेमारी के दौरान पुलिस पर फायरिंग कर अपराधी घर में छिप गए थे। जिसके बाद एसटीएफ समेत चार थानों की पुलिस ने घंटों की मशक्कत के बाद चारों बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है।

sandeep लाइव हिन्दुस्तान, पटनाTue, 18 Feb 2025 05:58 PM
share Share
Follow Us on
पटना फायरिंग: घर में छिपे चारों बदमाशों को पुलिस ने दबोचा, ऑपरेशन सरेंडर खत्म

राजधानी पटना के कंकड़बाग इलाके में छापेमारी के दौरान पुलिस टीम पर फायरिंग कर घर में छिपने वाले चारों बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है। इस दौरान पूरा इलाका पुलिस छावनी में तब्दील हो गया। एटीएफ, स्वाट और चार थानों की पुलिस समेत आला अधिकारी मौके पर मौजूद रहे। करीब 2 घंटे चले ऑपरेशन में चारो बदमाशों को पकड़ लिया है।

कंकड़बाग के राम लखन सिंह पथ स्थित एक मकान में अपराधी घुसे थे। जिसके बाद पुलिस ने घर को चारों तरफ से घेर लिया है। जानकारी के मुताबिक पुलिस छापेमारी के दौरान बदमाशों ने फायरिंग की। और फिर भागते हुए घर में घुस गए। जिसके बाद पुलिस ने चारों तरफ से बदमाशों को घेर लिया। रिहायशी इलाके में घटना से लोगों भी दहशत में आ गए। पुलिस ने आसपास का इलाका खाली करा लिया है।

सीनियर एसपी पटना ने संभाला मोर्चा संभाला। काफी संख्या में पुलिस टीम ने इलाके को खाली कराया। वहीं इस घटना पर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा कि बिहार में अपराध बढ़ता जा रहा है। ऐसा कोई दिन नहीं जब 200 राउंड से कम गोली चलती हों। थानों में हिरासत में लोगों की पिटाई होती, मौतें होती हैं। मुख्यमंत्री अचेत हैं, जिनता अधिकारी लिखकर देते हैं, उतना ही देखते हैं। राज्य में लॉ एंड ऑर्डर का क्रिमिनल डिसऑर्डर हो गया है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें