Hindi Newsबिहार न्यूज़Wife shot dead husband fired bullets on himself in illicit relations with another woman

दूसरी महिला से अवैध संबंध में पत्नी की हत्या कराई, पति ने खुद पर भी गोलियां चलवाईं

बेतिया के बलथर में पति ने अपनी ही पत्नी की गोली मारकर हत्या करवा दी और खुद पर भी हमला करवाया। उसका किसी अन्य महिला से अवैध संबंध था, जिसका पत्नी विरोध कर रही थी।

वार्ता बेतियाSun, 9 Feb 2025 11:08 AM
share Share
Follow Us on
दूसरी महिला से अवैध संबंध में पत्नी की हत्या कराई, पति ने खुद पर भी गोलियां चलवाईं

बिहार के पश्चिम चंपारण जिले में अवैध संबंध में एक शख्स ने अपनी पत्नी की हत्या करवा दी। उस पर हत्या का शक न हो इसके लिए उसने खुद पर भी गोलियां चलवाईं। हालांकि, पुलिस ने मामले का खुलासा करते हुए आरोपी पति समेत तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। मामला बलथर थाना क्षेत्र के सड़किया टोला का है।

बेतिया के एसपी शौर्य सुमन ने शनिवार को बताया कि यह घटना शुक्रवार सुबह की है। पुलिस को सूचना मिली थी कि सड़किया टोला में मुमताज गद्दी के घर पर अपराधियों ने हमला करके उसकी पत्नी रिजवाना खातून की गोली मारकर हत्या कर दी। वहीं, उसके पति मुमताज को भी गोली मारकर घायल कर दिया। पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की छानबीन शुरू की।

इस हत्याकांड के खुलासे के लिए नरकटियागंज के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के नेतृत्व में एसआईटी का गठन किया गया। डॉग स्क्वॉयड और एफएसएल की टीम को भी मौके पर बुलाया गया। पुलिस को शुरुआत में ही मामला संदिग्ध लग रहा था। एसपी ने बताया कि मौके से मिले सबूत और मृतका के पति मुमताज के बयान मेल नहीं खा रहे थे। इसके बाद पुलिस ने मुमताज को हिरासत में लेकर सख्ती से पूछताछ की, तो उसने सच कबूल लिया।

ये भी पढ़ें:पिता के अवैध संबंध का किया विरोध तो जड़ दी थप्पड़, बेटे ने लोढ़े से मार डाला

मुमताज ने पुलिस को बताया कि उसका किसी अन्य महिला के साथ अवैध संबंध था। उसकी पत्नी रिजवाना इसका विरोध कर रही थी। इसके बाद मुमताज ने अपनी पत्नी की हत्या की साजिश रची। आरोपी पति पहले से ही ड्रग्स और शराब की तस्करी में लिप्त रहा है। उसने नेपाल से एक अपराधी को बुलाया, फिर दो भाइयों के सहयोग से पत्नी की हत्या करवा दी। किसी को शक नहीं हो इसलिए उसने हत्याकांड को घर पर हमले का रूप देने के कोशिश की एवं खुद पर भी गोली चलवा दी।

एसपी ने बताया कि पुलिस ने मृतका के पति मुमताज गद्दी, उसके भाई इमरान और फैयाज को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं, हत्याकांड में शामिल नेपाल के एक अपराधी की पहचान की गई है। उसकी गिरफ्तारी के लिए नेपाल की पर्सा पुलिस से संपर्क किया गया है। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार मुमताज गद्दी के घर से तलाशी के दौरान नौ पैकेटों में रखा 4.25 किलो चरस भी बरामद किया गया है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें